कोरबा: दीपका क्षेत्र के सिरकी गांव में डेढ़ साल की बच्ची समेत पति-पत्नी का शव मिला है. पुलिस को आशंका है कि दंपति ने आपसी विवाद में पहले बच्ची की हत्या की और फिर खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आगे की जांच जारी है.
सिरकी में रहने वाला अशोक रात्रे एक निजी कंपनी में ड्राइवर था और 4 साल पहले उसकी शादी रागिनी से हुई थी. पड़ोसियों ने बताया कि आए दिन पति-पत्नी के बीच विवाद होता रहता था. शनिवार की सुबह जब काफी देर तक घर का दरवाजा नहीं खुला, तो पड़ोसियों को शक हुआ. लोगों ने रोशनदान से जब कमरे में देखा, तो एक कमरे में पिता और बेटी और दूसरे कमरे में मां का शव फांसी पर लटकता मिला.
लोगों ने फौरन पुलिस को इस बात की सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा और जांच में जुट गई है. दीपका थाने के टीआई हरीशचंद्र तांडेकर मौके पर मौजूद हैं. टीआई ने बताया कि इस तरह के मामलों में कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में सारी कार्रवाई पूरी की जाती है. उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है. पूरी बात जांच के बाद बताई जा सकती है.