ETV Bharat / state

मतगणना की प्रक्रिया देर रात तक रही जारी, मुख्यालय लौटे मतदानकर्मी - Korba District Panchayat

पंचायत चुनाव के मतदान के बाद मतगणना देर रात तक चलती रही, इसके साथ ही जीत का जश्न भी शुरू हो गया, वहीं मतदानकर्मी देर रात तक जिला मुख्यालयों में लौटने लगे.

Counting process continues till late night in korba
जीत का जश्न
author img

By

Published : Jan 29, 2020, 7:24 AM IST

Updated : Jan 29, 2020, 8:15 AM IST

कोरबा : पंचायत चुनाव के मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद देर रात तक मतगणना जारी रही. पंच और सरपंच पद की काउंटिंग पूरी होते ही जश्न का दौर भी शुरू हो गया. मतदान केंद्रों में ही मतगणना की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. कोरबा जनपद पंचायत में 3 बजे तक वोट का प्रतिशत 56.77 फीसदी रहा. 54.62 फीसदी पुरुष मतदाता और 58.88 फीसदी महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

जीत का जश्न
  • एक हजार 76 पंच पद पर एक हजार 569 प्रत्याशी
  • 74 सरपंच पद के लिए 352 प्रत्याशी
  • 24 जनपद सदस्य पद के लिए 141 प्रत्याशी
  • 2 जिला पंचायत सदस्यों के पद के लिए 16 प्रत्याशी

जनपद पंचायत कोरबा में एक हजार 76 पंचों में से 453 पंच निर्विरोध चुने गए हैं. कोरबा जनपद में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 74 ग्राम पंचायतों में 224 मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

करतला विकासखंड
3 बजे तक करतला जनपद क्षेत्र में 70.89 प्रतिशत मतदान हुआ.69.75 प्रतिशत पुरूष मतदाता और 72.02 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने वोट डाले हैं.

  • एक हजार 159 पंच पदों के लिए एक हजार 521 प्रत्याशी
  • 535 पंच पदों पर निर्विरोध निर्वाचन
  • 78 सरपंच पदों के लिए 296 प्रत्याशी
  • 2 सरपंच पदों पर निर्विरोध चुनाव

देर रात तक मतगणना की प्रक्रिया पूरी किए जाने के कारण कुछ स्थानों में छिटपुट विवाद की स्थिति भी निर्मित हुई. कुछ स्थानों पर प्रत्याशियों और उनके करीबियों के मतगणना स्थल पर अनाधिकृत प्रवेश को लेकर विवाद की स्थिति बनी रही.

मतदानकर्मी लौटे वापस
मतदान केंद्रों में मतगणना की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. मतदान दल की वापसी का सिलसिला भी शुरू हो चुका है. देर रात तक मतदानकर्मी, मतदान केंद्रों से विकासखंड मुख्यालयों में लौटने लगे हैं.

कोरबा : पंचायत चुनाव के मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद देर रात तक मतगणना जारी रही. पंच और सरपंच पद की काउंटिंग पूरी होते ही जश्न का दौर भी शुरू हो गया. मतदान केंद्रों में ही मतगणना की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. कोरबा जनपद पंचायत में 3 बजे तक वोट का प्रतिशत 56.77 फीसदी रहा. 54.62 फीसदी पुरुष मतदाता और 58.88 फीसदी महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

जीत का जश्न
  • एक हजार 76 पंच पद पर एक हजार 569 प्रत्याशी
  • 74 सरपंच पद के लिए 352 प्रत्याशी
  • 24 जनपद सदस्य पद के लिए 141 प्रत्याशी
  • 2 जिला पंचायत सदस्यों के पद के लिए 16 प्रत्याशी

जनपद पंचायत कोरबा में एक हजार 76 पंचों में से 453 पंच निर्विरोध चुने गए हैं. कोरबा जनपद में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 74 ग्राम पंचायतों में 224 मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

करतला विकासखंड
3 बजे तक करतला जनपद क्षेत्र में 70.89 प्रतिशत मतदान हुआ.69.75 प्रतिशत पुरूष मतदाता और 72.02 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने वोट डाले हैं.

  • एक हजार 159 पंच पदों के लिए एक हजार 521 प्रत्याशी
  • 535 पंच पदों पर निर्विरोध निर्वाचन
  • 78 सरपंच पदों के लिए 296 प्रत्याशी
  • 2 सरपंच पदों पर निर्विरोध चुनाव

देर रात तक मतगणना की प्रक्रिया पूरी किए जाने के कारण कुछ स्थानों में छिटपुट विवाद की स्थिति भी निर्मित हुई. कुछ स्थानों पर प्रत्याशियों और उनके करीबियों के मतगणना स्थल पर अनाधिकृत प्रवेश को लेकर विवाद की स्थिति बनी रही.

मतदानकर्मी लौटे वापस
मतदान केंद्रों में मतगणना की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. मतदान दल की वापसी का सिलसिला भी शुरू हो चुका है. देर रात तक मतदानकर्मी, मतदान केंद्रों से विकासखंड मुख्यालयों में लौटने लगे हैं.

Intro:कोरबा। पंचायत चुनाव के मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद देर रात तक मतगणना जारी है। पंच व सरपंच पद के काउंटिंग पूरी होते ही जश्न का दौर भी शुरू हो चुका है।
मतदान केंद्रों में ही मतगणना की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। प्रत्याशी इस पर नजर बनाए हुए हैं। पंचायत स्तर पर जैसे-जैसे तस्वीर साफ होने के साथ ही जश्न का दौर भी शुरू हो चुका है।Body:कोरबा जनपद पंचायत के कुल दो हजार 78 अभ्यर्थियों में से पंच-सरपंच, जनपद सदस्य और जिला पंचायत के सदस्य चुनने दोपहर तीन बजे तक 56.77 प्रतिषत वोटिंग हुई।
कोरबा जनपद पंचायत में कुल एक हजार 76 पंचों के लिये एक हजार 569,
74 सरपंचों के लिये 352, 24 जनपद सदस्यों के लिये 141 और 2 जिला पंचायत सदस्यों के लिये 16 अभ्यर्थी मैदान में हैं। दोपहर तीन बजे तक 54.62 प्रतिशत पुरूष मतदाताओं और 58.88 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने कोरबा जनपद क्षेत्र में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जनपद पंचायत कोरबा में एक हजार 76 पंचों में से 453 पंच निर्विरोध चुने गये हैं। कोरबा जनपद में त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिये 74 ग्राम पंचायतों में 224 मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
         इसी तरह करतला विकासखण्ड में एक हजार 928 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इस विकासखण्ड में 1159 पंच पदों के लिये 1521 अभ्यर्थी चुनाव लड़ रहे हैं। दोपहर तीन बजे तक करतला जनपद क्षेत्र में 70.89 प्रतिशत मतदान हुआ। करतला में दोपहर तीन बजे तक 69.75 प्रतिशत पुरूश मतदाताओं और 72.02 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने वोट डाले हैं। करतला में 535 पंच पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ है और केवल 621 पंचों के चुनाव के लिये वोट डाले गये। करतला जनपद में 78 सरपंच पदों के लिये 296 अभ्यर्थी चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें से 2 सरपंच पदों पर निर्विरोध निर्वाचित हुये हैं।
76 ग्राम पंचायतों में सरपंच के लिये वोटिंग हुई। करतला के 24 जनपद सदस्य क्षेत्रों में से एक क्षेत्र पर निर्विरोध सदस्य निर्वाचन की स्थिति है। शेश 23 जनपद सदस्यों को चुनने के लिये 93 प्रत्याशी मैदान में हैं। करतला जनपद क्षेत्र में जिला पंचायत सदस्य के दो पदों के लिये आठ अभ्यर्थी मैदान में हैं। इन सभी पदों पर अपने प्रतिनिधि चुनने के लिये सुबह से ही मतदाताओं की लम्बी कतारें मतदान केन्द्रों पर लगी रहीं। करतला में 78 ग्राम पंचायतों में मतदान के लिये 263 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं।Conclusion:विवाद की भी स्थिति
देर रात तक मतगणना की प्रक्रिया पूरी किए जाने के कारण कुछ स्थानों में छिटपुट विवाद की स्थिति भी निर्मित हो रही है। जिनका निराकरण अगले दिन किए जाने की जानकारी प्रशासन द्वारा दी गई है। कुछ स्थानों पर प्रत्याशियों व उनके करीबियों के मतगणना स्थल पर अनाधिकृत प्रवेश को लेकर विवाद की स्थिति निर्मित हुई।

मतदान कर्मी लौटे वापस
जिन मतदान केंद्रों में मतगणना की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। वहां से मतदान दल के वापसी का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। देर रात तक मतदान कर्मी, मतदान केंद्रों से विकासखंड मुख्यालयों में लौटने लगे हैं।
Last Updated : Jan 29, 2020, 8:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.