ETV Bharat / state

कोरबा: 5 निकायों के लिए बीजेपी ने फाइनल की पार्षदों के टिकट - बीजेपी के पार्षदों फाइनल टिकट

कोरबा के 5 निकायों के लिए बीजेपी ने पार्षदों के टिकट फाइनल कर दिए हैं.

Councilors ticket final in 5 bodies of BJP in Korba
बीजेपी ने फाइनल की 5 निकायों के पार्षदों की टिकट
author img

By

Published : Dec 4, 2019, 10:39 AM IST

कोरबा: जिले के 5 निकायों के लिए बीजेपी पार्षदों के टिकट फाइनल कर ली है. यह सूची मंगलवार की देर रात को जारी कर दी गई है. इसके बाद चयनित उम्मीदवारों ने मिठाई बांटना शुरू कर दिया है.

Councilors ticket final in 5 bodies of BJP in Korba
बीजेपी ने फाइनल की 5 निकायों के पार्षदों की टिकट
  • नगर पंचायत छुरी में 15 में से केवल दो ही नए प्रत्याशी हैं. जबकि 5 अपना वार्ड छोड़कर दूसरे वार्ड से चुनाव लड़ेंगे. जिससे भाजपा में आक्रोश भी है. छुरी के कुल 15 वार्डों में टिकट वितरण में परिवारवाद हावी दिखा है.
  • नगर पंचायत पाली में वर्तमान अध्यक्ष के पति और जेठानी को टिकट दिया गया है. वार्ड क्रमांक 2, 7 और 11 के प्रत्याशी अभी तय नहीं किए गए हैं. उन्होंने कांग्रेस प्रवेश कर लिया था. भाजपा पर पाली नगर पंचायत के टिकट वितरण पर भी परिवारवाद के आरोप लग रहे हैं.
  • नगर पालिका परिषद दीपक के 21 में से 8 ही नए चेहरे हैं. जबकि 6 पार्षद रिपीट हुए हैं. प्रत्याशी चयन में बीजेपी को दीपका के लिए काफी माथापच्ची करनी पड़ी. दिग्गज नेताओं ने अध्यक्ष पद के दावेदार को ध्यान में रखते हुए टिकट वितरण किया है.
  • नगर पालिका परिषद कटघोरा के कुल 15 वार्ड हैं. यहां से 5 वार्ड में भाजपा ने नए चेहरे को अवसर प्रदान किया है. बाकी चेहरे पुराने हैं. कटघोरा में भी टिकट वितरण में परिवारवाद के आरोप पार्टी को झेलने पड़ रहे हैं.

दिग्गजों के करीबियों को मौका
जिले के 5 निकायों में सबसे ज्यादा गहमागहमी और बहुप्रतीक्षित नगर पालिक निगम कोरबा के पार्षदों की लिस्ट थी.

पढ़ें- रोड नहीं तो वोट नहीं, नगर पंचायत पाली के लोगों ने छेड़ी मुहिम

इसे सबसे अंतिम में देर रात जारी किया गया. लिस्ट में पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं को दरकिनार किया गया है. जबकि दिग्गज नेताओं के करीबियों को मौका मिला है. कुछ युवाओं को भी पार्टी ने पहली बार मौका दिया है, तो कुछ पुराने चेहरों की भी वापसी हुई है. टिकट वितरण को लेकर कार्यकर्ताओं में असंतोष भी देखने को मिल रहा है. हालांकि फिलहाल किसी तरह का विरोध सार्वजनिक तौर पर खुलकर सामने नहीं आया है.

कोरबा: जिले के 5 निकायों के लिए बीजेपी पार्षदों के टिकट फाइनल कर ली है. यह सूची मंगलवार की देर रात को जारी कर दी गई है. इसके बाद चयनित उम्मीदवारों ने मिठाई बांटना शुरू कर दिया है.

Councilors ticket final in 5 bodies of BJP in Korba
बीजेपी ने फाइनल की 5 निकायों के पार्षदों की टिकट
  • नगर पंचायत छुरी में 15 में से केवल दो ही नए प्रत्याशी हैं. जबकि 5 अपना वार्ड छोड़कर दूसरे वार्ड से चुनाव लड़ेंगे. जिससे भाजपा में आक्रोश भी है. छुरी के कुल 15 वार्डों में टिकट वितरण में परिवारवाद हावी दिखा है.
  • नगर पंचायत पाली में वर्तमान अध्यक्ष के पति और जेठानी को टिकट दिया गया है. वार्ड क्रमांक 2, 7 और 11 के प्रत्याशी अभी तय नहीं किए गए हैं. उन्होंने कांग्रेस प्रवेश कर लिया था. भाजपा पर पाली नगर पंचायत के टिकट वितरण पर भी परिवारवाद के आरोप लग रहे हैं.
  • नगर पालिका परिषद दीपक के 21 में से 8 ही नए चेहरे हैं. जबकि 6 पार्षद रिपीट हुए हैं. प्रत्याशी चयन में बीजेपी को दीपका के लिए काफी माथापच्ची करनी पड़ी. दिग्गज नेताओं ने अध्यक्ष पद के दावेदार को ध्यान में रखते हुए टिकट वितरण किया है.
  • नगर पालिका परिषद कटघोरा के कुल 15 वार्ड हैं. यहां से 5 वार्ड में भाजपा ने नए चेहरे को अवसर प्रदान किया है. बाकी चेहरे पुराने हैं. कटघोरा में भी टिकट वितरण में परिवारवाद के आरोप पार्टी को झेलने पड़ रहे हैं.

दिग्गजों के करीबियों को मौका
जिले के 5 निकायों में सबसे ज्यादा गहमागहमी और बहुप्रतीक्षित नगर पालिक निगम कोरबा के पार्षदों की लिस्ट थी.

पढ़ें- रोड नहीं तो वोट नहीं, नगर पंचायत पाली के लोगों ने छेड़ी मुहिम

इसे सबसे अंतिम में देर रात जारी किया गया. लिस्ट में पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं को दरकिनार किया गया है. जबकि दिग्गज नेताओं के करीबियों को मौका मिला है. कुछ युवाओं को भी पार्टी ने पहली बार मौका दिया है, तो कुछ पुराने चेहरों की भी वापसी हुई है. टिकट वितरण को लेकर कार्यकर्ताओं में असंतोष भी देखने को मिल रहा है. हालांकि फिलहाल किसी तरह का विरोध सार्वजनिक तौर पर खुलकर सामने नहीं आया है.

Intro:कोरबा। जिले में 5 निकायों के लिए बीजेपी ने पार्षदों की टिकट फाइनल कर ली है। देर रात में सूची जारी की गई है। इसके बाद चयनित उम्मीदवारों ने मिठाई बांटना शुरू कर दिया है।
Body:नगर पंचायत छुरी में 15 में से केवल दो ही नए प्रत्याशी हैं। जबकि 5 अपना वार्ड छोड़कर दूसरे वार्ड से चुनाव लड़ेंगे। जिससे भाजपा में आक्रोश भी है। छुरी के कुल 15 वार्डों में टिकट वितरण में परिवारवाद हावी दिखा।
नगर पंचायत पाली में वर्तमान अध्यक्ष के पति और जेठानी को टिकट दिया गया है। वार्ड क्रमांक 2, 7 और 11 के प्रत्याशी अभी तय नहीं किए गए हैं। उन्होंने काग्रेस प्रवेश कर लिया था। भाजपा पर पाली नगर पंचायत के टिकट वियरण पर भी परिवारवाद के आरोप लग रहे हैं।
नगर पालिका परिषद दीपक के 21 में से 8 ही नए चेहरे हैं। जबकि 6 पार्षद रिपीट हुए हैं। प्रत्याशी चयन में बीजेपी को दीपका के लिए काफी माथापच्ची करनी पड़ी। दिग्गज नेताओं ने अध्यक्ष पद के दावेदार को ध्यान में रखते हुए टिकट वितरण किया है।
नगर पालिका परिषद कटघोरा के कुल 15 वार्ड हैं। यहां से 5 वार्ड में भाजपा ने नए चेहरे को अवसर प्रदान किया है। शेष चेहरे पुराने हैं। कटघोरा में भी टिकट वितरण में परिवारवाद के आरोप पार्टी को झेलने पड़ रहे हैं।Conclusion:दिग्गजों के करीबियों को मौका
जिले के 5 निकायों में सबसे ज्यादा गहमागहमी और बहुप्रतीक्षित नगर पालिक निगम कोरबा के पार्षदों की लिस्ट थी।
इसे सबसे अंतिम में देर रात जारी किया गया।लिस्ट में पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं को दरकिनार किया गया है। जबकि दिग्गज नेताओं के करीबियों को मौका मिला है। कुछ युवाओं को भी पार्टी ने पहली बार मौका दिया है, तो कुछ पुराने चेहरों की भी वापसी हुई है। टिकट वितरण को लेकर कार्यकर्ताओं में असंतोष भी देखने को मिल रहा है। हालांकि फिलहाल किसी तरह का विरोध सार्वजनिक तौर पर खुलकर सामने नहीं आया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.