ETV Bharat / state

कोरबा: जिला अस्पताल में इलाज के दौरान कोरोना संदिग्ध की मौत - कोरबा में कोरोना संक्रमण

कोरबा में कोरोना संदिग्ध युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. उसे कुछ दिन पहले ही बुंदेली क्वॉरेंटाइन सेंटर से छुट्टी के बाद घर भेजा गया था. उसकी कोरोना रिपोर्ट भी निगेटिव आई थी.

Corona suspect youth dies
कोरबा में कोरोना संदिग्ध की मौत
author img

By

Published : Jul 9, 2020, 6:35 PM IST

कोरबा: बुंदेली क्वॉरेंटाइन सेंटर से छुट्टी के बाद घर पहुंचे एक युवक की अचानक तबीयत खराब हुई थी, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई है. जिसके बाद से प्रशासन में हडकंप मच है. बता दें कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने के दौरान युवक की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी.

जानकारी के अनुसार युवक को बुखार के साथ सांस लेने में तकलीफ थी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती किया गया था. बता दें युवक के कोरोना संक्रमित होने के कयास लगाए जा रहे हैं. लिहाजा जिला अस्पताल को सैनिटाइज किया जा रहा है. साथ ही पुलिस बल तैनात किए गए हैं. युवक के सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं. कोरोना टेस्ट रिपोर्ट और PM रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा.

पढ़ें: रायपुर: मंत्रिमंडल के 4 मंत्रियों ने राज्यपाल अनुसुइया उइके से की मुलाकात

प्रदेश में क्वॉरेंटाइन सेंटरों का हाल-बेहाल

बता दें कि, छत्तीसगढ़ में क्वॉरेंटाइन सेंटरों में लापरवाही के कई केस सामने आ चुके हैं. विभिन्न क्वॉरेंटाइन सेंटरों से आत्महत्या, प्रवासी मजदूरों के भागने, पिटाई, अव्यव्स्था, सांप के डंसने से हुई मौत से लेकर भूत-प्रेत और अंधविश्वास के बहाने युवक को यूरिन पिलाने की घटनाएं सामने आ गई हैं. कोरबा के ही पठियापाली के क्वॉरेंटाइन सेंटर में भूत-प्रेत और अंधविश्वास का डर दिखाकर एक युवक के साथ बदसलूकी की गई और युवक को जबरन यूरिन पिलाया गया था.

600 मरीजों का चल रहा इलाज

बात की जाए कोरोना संक्रमण कि, तो प्रदेश में आए दिन नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हो रही है. लगभग 14 लोगों की मौत हुई है. 3400 से ज्यादा मामले सामने आए हैं, 600 से ज्यादा मरीजों का इलाज चल रहा है.

कोरबा: बुंदेली क्वॉरेंटाइन सेंटर से छुट्टी के बाद घर पहुंचे एक युवक की अचानक तबीयत खराब हुई थी, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई है. जिसके बाद से प्रशासन में हडकंप मच है. बता दें कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने के दौरान युवक की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी.

जानकारी के अनुसार युवक को बुखार के साथ सांस लेने में तकलीफ थी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती किया गया था. बता दें युवक के कोरोना संक्रमित होने के कयास लगाए जा रहे हैं. लिहाजा जिला अस्पताल को सैनिटाइज किया जा रहा है. साथ ही पुलिस बल तैनात किए गए हैं. युवक के सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं. कोरोना टेस्ट रिपोर्ट और PM रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा.

पढ़ें: रायपुर: मंत्रिमंडल के 4 मंत्रियों ने राज्यपाल अनुसुइया उइके से की मुलाकात

प्रदेश में क्वॉरेंटाइन सेंटरों का हाल-बेहाल

बता दें कि, छत्तीसगढ़ में क्वॉरेंटाइन सेंटरों में लापरवाही के कई केस सामने आ चुके हैं. विभिन्न क्वॉरेंटाइन सेंटरों से आत्महत्या, प्रवासी मजदूरों के भागने, पिटाई, अव्यव्स्था, सांप के डंसने से हुई मौत से लेकर भूत-प्रेत और अंधविश्वास के बहाने युवक को यूरिन पिलाने की घटनाएं सामने आ गई हैं. कोरबा के ही पठियापाली के क्वॉरेंटाइन सेंटर में भूत-प्रेत और अंधविश्वास का डर दिखाकर एक युवक के साथ बदसलूकी की गई और युवक को जबरन यूरिन पिलाया गया था.

600 मरीजों का चल रहा इलाज

बात की जाए कोरोना संक्रमण कि, तो प्रदेश में आए दिन नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हो रही है. लगभग 14 लोगों की मौत हुई है. 3400 से ज्यादा मामले सामने आए हैं, 600 से ज्यादा मरीजों का इलाज चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.