कोरबा: न्यायालय परिसर में नायब तहसीलदार और वकील के बीच पैरवी के दौरान जमकर विवाद हो गया. विवाद इस कदर बढ़ा की बात गाली गलौज से होते हुए झूमा-झटकी तक पहुंच गई, जिसका वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में तहसीलदार और नायब तहसीलदार दोनों ही वकील को पकड़कर ले आने की बात कहते हुए दिख रहे हैं, जबकि वकील कह रहे हैं कि शर्म नहीं आती न्यायालय में मुझे भद्दी गालियां दे रहे हैं.
दरअसस, पूरी घटना कटघोरा तहसील न्यायालय की है. जहां नायब तहसीलदार रवि राठौर के न्यायालय में वकील गोपाल यादव भू राजस्व संहिता की धारा 250(3) के तहत अनावेदक के तौर पर अपने मुवक्किल की पैरवी कर रहे थे. पैरवी के दौरान वकील अपने मुवक्किल के पक्ष में तर्क दे रहे थे. इसी बीच नायब तहसीलदार और वकील में जमकर विवाद हो गया. विवाद के बीच तहसीलदार रोहित सिंह भी नायब तहसीलदार रवि राठौर के न्यायालय में पहुंचे, जिसके बाद विवाद और बढ़ गया.
![Controversy between Naib Tehsildar and Advocate in court premises in korba](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-krb-03-jhumajhatki-av-7208587_17082020215650_1708f_1597681610_353.jpg)
वीडियो में तहसीलदार कह रहे वकील को पकड़ कर लाओ
इस पूरी घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वकील न्यायालय से बाहर निकलते हुए कह रहे हैं कि शर्म नहीं आती मुझे गाली दे रहे हैं, जबकि तहसीलदार रोहित सिंह और नायब तहसीलदार रवि राठौर अपने मातहत कर्मचारियों से कह रहे हैं. वकील को पकड़ के यहां ले लाओ. वकील न्यायालय से बाहर की तरफ जा रहे हैं, जिन्हें कुछ देर बाद तहसीलदार और नायब तहसीलदार के स्टाफ पकड़ के वापस न्यायालय परिसर की तरफ लाते हुए दिख रहे हैं. इस दौरान तहसीलदारों के स्टाफ और वकील के बीच झूमा झटकी साफ तौर पर दिख रही है.
![Employee taking lawyer](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-krb-03-jhumajhatki-av-7208587_17082020215650_1708f_1597681610_328.jpg)
'मैं डरा हुआ हूं प्रशासन तहसीलदारों के हाथ में है'
नायब तहसीलदार के न्यायालय में पैरवी करने वाले वकील गोपाल यादव का कहना है कि मैं नियमानुसार अपने क्लाइंट की ओर से न्यायालय में तर्क दे रहा था, लेकिन नायब तहसीलदार रवि राठौर की मेरे विपक्षी से सांठगांठ है. इसलिए वह मुझे सुनना नहीं चाहते थे. मुझे बात-बात पर कह रहे थे कि तुम मुझे कानून मत सिखाओ, जबकि मैंने मर्यादित रहते हुए न्यायालय में तर्क देने की बात रखी. उन्होंने कहा कि यह मेरा अधिकार है मैं तर्क रखूंगा.
'कलेक्टर, एसपी से करूंगा शिकायत'
वकील ने बताया कि इसी बीच तहसीलदार रोहित सिंह भी वहां आ गए और मुझसे गाली गलौज करने लगे. इनकी योजना थी कि मुझे पकड़ के बांधकर मारपीट की जाए, लेकिन मैं किसी तरह वहां से जान बचाकर निकल आया. मेरे खिलाफ मामले बनाए जाने की सूचना मुझे मिली है. इस वक्त मैं काफी भयभीत महसूस कर रहा हूं, क्योंकि पूरा प्रशासन तहसीलदार के हाथ में है. मैं इस घटना की जानकारी अधिवक्ता संघ को भी दूंगा. साथ ही कलेक्टर, एसपी से भी इस मामले की शिकायत करूंगा.
वकील के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज
इस मामले में नायब तहसीलदार रवि राठौर का कहना है कि न्यायालयीन प्रक्रिया के दौरान वकील गोपाल राय आक्रोशित हो गए. वह मर्यादित तरीके से पैरवी नहीं कर रहे थे. उन्हें मैंने समझाइश दी कि न्यायालय के मर्यादा का ध्यान रखें. उसके अनुसार ही पैरवी करें, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं थे. वह काफी आक्रोशित हो गए, इसके बाद मैंने तहसीलदार को भी सूचना दी. वकील के खिलाफ मैंने थाने में भी शिकायत की है. किसी तरह की झूमा झटकी या मारपीट नहीं की गई है.