कोरबा : छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव नजदीक हैं. जिले के कटघोरा में अध्यक्ष पद के लिए अनारक्षित सीट तय की गई है. चुनाव के नजदीक आते ही नगर में अध्यक्ष पद की दावेदारी के लिए कई नाम सामने आ रहे हैं.
नगर में अलग-अलग पार्टी के लोगों ने चुनाव को लेकर अपनी राय रखी. किसी ने कटघोरा को जिला बनाने को लेकर चुनाव लड़ने की बात कही, तो कुछ ने कटघोरा में पिछले पांच साल में विकास नहीं होने की बात कही.
पढें : शहर सरकार: छत्तीसगढ़ के 43 नगर पालिका में कौन से आरक्षित और कौन से अनारक्षित
दावेदारों की राय-
- वर्तमान अध्यक्ष ललिता डिक्सेना जो भाजपा से है उन्होंने कहा कि 'कार्यकाल में कटघोरा में बहुत विकास कार्य हुए हैं और आगे भी यदि बीजेपी उन्हें मौका देती है तो वे दोबारा चुनाव लड़ना चाहेंगी'
- जिला महिला कांग्रेस ग्रामीण की अध्यक्ष भावना जायसवाल ने कहा कि 'पिछले पांच साल में नगर का कुछ भी विकास नहीं हुआ है. कटघोरा में गर्ल्स कॉलेज की जरूरत है. यदि कांग्रेस पार्टी उन्हें दायित्व देती है तो जरूर चुनाव लड़ना चाहेंगी'.
- बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष पवन गर्ग ने कहा कि 'भाजपा के प्रमुख यदि उन्हें अवसर देते हैं, तो चुनाव जरूर लड़ेंगे'.
- अध्यक्ष पद के नाम को लेकर कांग्रेस विधायक पुरषोत्तम कंवर ने कहा 'प्रत्याशी पार्टी तय करेगी, पार्टी का निर्णय ही सर्वमान्य रहेगा'