कोरबा: जिले के 5 में से 2 नगरीय निकायों की तस्वीर साफ हो चुकी है. छुरी में दूसरी बार कांग्रेस का कब्जा हुआ है. वही अध्यक्ष के तौर पर नीलम देवांगन निर्वाचित घोषित हुई हैं. जबकि नगर पंचायत पाली में 10 साल बाद कांग्रेस की सत्ता में वापसी हुई है. यहां उमेश चंद्रा अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं.
दोनों स्थानों पर अध्यक्ष पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ है. नगर पंचायत छुरी और नगर पंचायत पाली में नगर सरकार बन चुकी है. दोनों ही स्थानों पर अध्यक्ष पद का निर्वाचन पूर्ण हो चुका है. जबकि उपाध्यक्ष के लिए निर्वाचन प्रक्रिया अभी जारी है.संभावना जताई जा रही है कि उपाध्यक्ष पद के लिए एक से अधिक नामांकन दाखिल होंगे. जिसके लिए पार्षदों के मतदान की प्रक्रिया अपनाई जा सकती है.
अब तक दोनों ही नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद का निर्वाचन निर्विरोध हुआ है. छुरी में नीलम देवांगन के पति अशोक देवांगन पिछले 5 सालों तक अध्यक्ष रह चुकें है. जबकि पाली में अध्यक्ष बने उमेश चंद्रा पहली बार अध्यक्ष बने हैं. पाली में पिछले10 साल तक भाजपा का कब्जा रहा है.