कोरबा: प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने निकाय चुनाव से पहले 10 नगर निगमों के प्रभारियों की घोषणा की है. जिसमें कोरबा जिले का प्रभारी अटल श्रीवास्तव को बनाया गया है. सूची की घोषणा होने के बाद से ही कांग्रेसियों ने महापौर पद के लिए तैयारी शुरू कर दी है. कांग्रेस ने निकाय चुनाव में प्रभारी बनाते समय सभी समीकरणों का ध्यान रखा है. लोकसभा चुनावों में जो मतदाता कांग्रेस से दूर हुए थे, उन्हें ध्यान में रखकर पार्टी ने प्रभारियों की नियुक्ति की है.
प्रभारियों की सूची-
- चिरमिरी नगर निगम से चुन्नीलाल साहू
- अंबिकापुर निगम के लिए उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल
- रायगढ़ निगम से सरगुजा विधायक गुलाब कमरो
- कोरबा से अटल श्रीवास्तव
- बिलासपुर से धनेंद्र साहू
- धमतरी से भोलाराम साहू
- रायपुर निगम से अरुण वोरा
- दुर्ग निगम से मोतीलाल देवांगन
- राजनांदगांव निगम से मंत्री अनिला भेड़िया
- जगदलपुर निगम से प्रतिमा चंद्राकर