ETV Bharat / state

कोरबा में महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने पेट्रोल पंप पर दिया धरना - पेट्रोल और डीजल के दाम

महंगाई के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी (Congress Committee) ने केंद्र सरकार के खिलाफ शहर के पेट्रोल पंप के पास धरना दिया. धरने के दौरान मेयर राजकिशोर प्रसाद भी मौजूद रहे.

Congress protested at petrol pump
कांग्रेस का प्रदर्शन
author img

By

Published : Jun 11, 2021, 7:43 PM IST

कोरबा: महंगाई के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी (Congress Committee) ने केंद्र सरकार के खिलाफ शहर के पेट्रोल पंप पर धरना दिया. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि कोरोना के साथ ही जनता महंगाई की दोहरी मार झेल रही है. केंद्र सरकार को चाहिए कि जनता की ओर ध्यान दें. महंगाई पर नियंत्रण करें. ताकि जनता को राहत मिल सके.

कांग्रेस का प्रदर्शन

जिला कांग्रेस कमेटी के विभिन्न मोर्चा और संगठन के पदाधिकारी धरना देने पहुंचे थे. इस दौरान कोरबा नगर निगम के महापौर राजकिशोर प्रसाद (Mayor Rajkishore Prasad) भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं. घरेलू उपयोग में आने वाले LPG गैस के दाम भी बढ़ चुके हैं. जनता कोरोना काल में वैसे ही परेशान है. ऐसे में महंगाई की मार से जनता दोनों तरफ से हलाकान है. केंद्र सरकार को अब बयानबाजी बंद करनी चाहिए और महंगाई को कम करना चाहिए. मेयर ने कहा कि जनता लगातार परेशान है. केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण महंगाई दिनों दिन बढ़ रही है. जिससे खासतौर पर निचले तबके के लोग परेशानी में हैं.

बस्तर में बढ़ती महंगाई पर कांग्रेस का प्रदर्शन, सिलेंडर हाथ में उठाकर खड़ी हो गईं मेयर

पूरे प्रदेश में हुआ प्रदर्शन

कांग्रेस ने प्रदेश स्तर पर प्रदर्शन किया. जिले में प्रदर्शन के दौरान मेयर राजकिशोर के साथ ही सभापति शिवसुंदर सोनी, पीसीसी सचिव सुरेंद्र जायसवाल, जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष सपना चौहान के अलावा कांग्रेस के विभिन्न पदाधिकारी मौजूद रहे. पेट्रोल पंप के पास आंदोलन कर कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. पेट्रोल और डीजल के दाम (petrol and diesel prices) में बढ़ोतरी को लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी (Chhattisgarh Congress Committee) ने देशव्यापी आंदोलन का ऐलान किया था. कांग्रेस का आरोप है कि केंद्र की मोदी सरकार (Modi government) की गलत नीतियों के कारण देश में पेट्रोलियम उत्पादों सहित आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है.

कोरबा: महंगाई के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी (Congress Committee) ने केंद्र सरकार के खिलाफ शहर के पेट्रोल पंप पर धरना दिया. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि कोरोना के साथ ही जनता महंगाई की दोहरी मार झेल रही है. केंद्र सरकार को चाहिए कि जनता की ओर ध्यान दें. महंगाई पर नियंत्रण करें. ताकि जनता को राहत मिल सके.

कांग्रेस का प्रदर्शन

जिला कांग्रेस कमेटी के विभिन्न मोर्चा और संगठन के पदाधिकारी धरना देने पहुंचे थे. इस दौरान कोरबा नगर निगम के महापौर राजकिशोर प्रसाद (Mayor Rajkishore Prasad) भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं. घरेलू उपयोग में आने वाले LPG गैस के दाम भी बढ़ चुके हैं. जनता कोरोना काल में वैसे ही परेशान है. ऐसे में महंगाई की मार से जनता दोनों तरफ से हलाकान है. केंद्र सरकार को अब बयानबाजी बंद करनी चाहिए और महंगाई को कम करना चाहिए. मेयर ने कहा कि जनता लगातार परेशान है. केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण महंगाई दिनों दिन बढ़ रही है. जिससे खासतौर पर निचले तबके के लोग परेशानी में हैं.

बस्तर में बढ़ती महंगाई पर कांग्रेस का प्रदर्शन, सिलेंडर हाथ में उठाकर खड़ी हो गईं मेयर

पूरे प्रदेश में हुआ प्रदर्शन

कांग्रेस ने प्रदेश स्तर पर प्रदर्शन किया. जिले में प्रदर्शन के दौरान मेयर राजकिशोर के साथ ही सभापति शिवसुंदर सोनी, पीसीसी सचिव सुरेंद्र जायसवाल, जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष सपना चौहान के अलावा कांग्रेस के विभिन्न पदाधिकारी मौजूद रहे. पेट्रोल पंप के पास आंदोलन कर कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. पेट्रोल और डीजल के दाम (petrol and diesel prices) में बढ़ोतरी को लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी (Chhattisgarh Congress Committee) ने देशव्यापी आंदोलन का ऐलान किया था. कांग्रेस का आरोप है कि केंद्र की मोदी सरकार (Modi government) की गलत नीतियों के कारण देश में पेट्रोलियम उत्पादों सहित आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.