कोरबा: जिला पंचायत में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष निर्वाचन की प्रक्रिया के दौरान कांग्रेस के दो गुट आपस में भिड़ गए. जिला पंचायत के अंदर प्रवेश करने को लेकर मामला इस कदर विवादों से घिर गया कि दोनों गुटों ने एक दूसरे पर लात-घूसे से वार करना शुरू कर दिया. इसके साथ गाली-गलौज भी हुई. वहीं पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ.
दरअसल जिला पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेसियों में खेमेबाजी हो गई है. सभी अपने-अपने चहेते उम्मीदवार को उपाध्यक्ष की कुर्सी पर बैठाना चाहते हैं. अध्यक्ष का पद आदिवासी वर्ग के लिए आरक्षित है. जिस पर शिवकला कंवर निर्वाचित हो चुकी हैं, लेकिन उपाध्यक्ष पद सामान्य वर्ग के लिए है.
शुक्रवार को निर्वाचन के दौरान दोपहर में यह विवाद खुलकर सामने आ गया. मारपीट के दौरान कुछ वरिष्ठ कांग्रेस नेता भी मौके पर मौजूद थे. जिन्होंने पुलिस के साथ मिलकर मामले को शांत कराया. डीएसपी मुख्यालय के साथ अन्य पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गए.