कोरबा : केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक साल पूरा होने पर कांग्रेस ने बीजेपी की खामियां गिनाई. कोरबा में कांग्रेस की शहर अध्यक्ष सपना चौहान बिना किसी कार्यकर्ता के अकेले ही प्रेसवार्ता कर बीजेपी के खिलाफ जमकर हल्ला बोला.
सपना ने कहा कि 'भाजपा सरकार गरीब विरोधी है, उन्होंने प्रवासी मजदूरों की कोई परवाह नहीं की, इसका उदाहरण लॉकडाउन के दौरान देखने को मिला. लोगों को कई तरह की परेशानियां झेलनी पड़ी, जबकी प्रदेश सरकार की ओर से मजदूरों के लिए ट्रेन चलाने की मांग की जाती रही है. भाजपा ने मजदूरों को उनके हाल पर छोड़ दिया था, राज्य की भूपेश सरकार लगातार मजदूरों को वापस लाने के लिए केंद्र को पत्र लिखती रही'. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ओर से अपने स्तर पर लॉकडाउन के दौरान लगातार कई ऐसे कदम उठाए गए जिससे की प्रवासी मजदूरों को लाभ मिल सके.
'क्वॉरेंटाइन सेंटर में मिल रही सुविधा'
जिले के क्वॉरेंटाइन सेंटरों में अव्यवस्था के सवाल पर सपना चौहान ने कहा कि 'निर्णय लेने वाले अधिकारी मानव हैं, उनकी सोच क्या रही होगी यह तो मैं नहीं कह सकती, लेकिन क्वॉरेंटाइन सेंटरों में हर तरह की सुविधा मजदूरों को दी जा रही है. जिससे कि उन्हें कोई परेशानी ना हो'
पढ़ें-'सीएम और स्वास्थ्य मंत्री के बीच सामंजस्य नहीं होना छत्तीसगढ़ के लिए खतरनाक'
बीजेपी ने गिनाई उपलब्धियां
केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक साल पूरा होने पर सरकार की उपलब्धियां गिनाने बीजेपी के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल कांकेर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की भूपेश सरकार पर जमकर निशाना भी साधा. बृजमोहन अग्रवाल ने कोरोना संकट के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के अलग-अलग बयानों पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के बीच कम्युनिकेशन गैप खुलकर दिख रहा है, जो कि इस संकट के समय में पूरे प्रदेश के लिए खतरनाक साबित हो सकता है.