कोरबा: लॉकडाउन खुलते ही सड़कों पर आम लोगों की भीड़ के साथ ही देर रात तक हुड़दंग मचाने वाले मनचले भी घूम रहे हैं. 2 दिनों पहले शहर के ह्रदय स्थल कहे जाने वाले घंटाघर चौक में मनचलों के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई है, जिंसमे शहर की 2 पुलिस चौकी रामपुर और मानिकपुर में मामला दर्ज कर लिया गया है.
दरअसल, शुक्रवार की रात करीब 8 बजे घंटाघर चौक पर एका-एक युवाओं की भीड़ जमा होने लग गई, जिसके बाद भीड़ का मौहाल मारपीट में तब्दील हो गया. तकरीबन 40 से 50 युवाओं की टोली एक-दूसरे पर टूट पड़ी.
कोरबा: महिला सैनिकों ने बाबू के खिलाफ खोला मोर्चा, लगाया अभद्रता का आरोप
दोनों पक्षों ने थाने में दर्ज कराई शिकायत
बताया जा रहा है कि दो गुटों में जमकर मारपीट हुई हैं, जिसमें दोनों पक्षों के युवाओं को चोट आई है. मामले की सूचना मिलते ही रामपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद स्थिति को नियंत्रण में किया गया. पुलिस को देख युवक भाग खड़े हुए, जिसके बाद दोनों पक्षों के द्वारा चौकी पहुंचकर मामला दर्ज करवाया गया.
नगर सेना के जवान पर लगा मारपीट का आरोप, बरसात के पानी पर हुआ विवाद
घंटाघर व निहारिका क्षेत्र में मनचलों का जमावड़ा
अलग-अलग ग्रुप के युवक अपनी-अपनी टोलियों के साथ घंटाघर और निहारिका क्षेत्र में अक्सर हुल्लड़बाजी करते हुए नजर आते हैं. ऐसे में छोटी-छोटी बातों को लेकर शुरू हुआ विवाद बड़े गैंगवार में बदल जाता है.
शहर की शांति भंग कर रहे मनचले, पहले से है आपराधिक रिकॉर्ड
मनचले युवकों द्वारा शहर की शांति व्यवस्था को भंग की जा रही है, जिसके लिए कोरबा पुलिस ऐसे आपराधिक रिकॉर्ड वालों की सूची बनाकर निरंतर कार्रवाई कर रही है, जिसमें जिला बदर की भी कार्रवाई की जाती है. सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि 18 तारीख की रात हुई मारपीट की घटना में जिले के आपराधिक रिकॉर्ड रखने वाले युवा शामिल हैं.