ETV Bharat / state

कलेक्टर किरण कौशल ने ली साप्ताहिक बैठक, दिवाली तक मरम्मत का काम पूरा कराने के दिए निर्देश

कलेक्टर किरण कौशल ने अधिकारियों की सप्ताहिक बैठक ली है. बैठक में उन्होंने सड़कों की मरम्मत कार्यों की समीक्षा की है साथ ही दिवाली तक काम पूरा करने के निर्देश दिए है.

road repair work in korba
सड़क की मरम्मत
author img

By

Published : Nov 4, 2020, 2:30 PM IST

कोरबा: सर्वमंगला से इमलीछापर तक की जर्जर सड़क की मरम्मत के लिये एसईसीएल के अधिकारियों की उदासीनता को लेकर कलेक्टर किरण कौशल ने नाराजगी जाहिर की है. साथ ही सड़क की मरम्मत के लिए बार-बार बैठक लेने और निर्देश जारी करने के बाद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाने पर अल्टीमेटम जारी किया है. कलेक्टर ने दिवाली तक सड़कों की मरम्मत पूर्ण नहीं करने पर एसईसीसीएल के कोयला वाहनों को रोके जाने का निर्देश दिया है.

बैठक में कलेक्टर ने जिले की अन्य सड़कों के मरम्मत कामों की भी समीक्षा की और अधिकारियों से वर्तमान में चल रहे कार्य की स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने कोरबा और कटघोरा के अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को लगातार सड़क मरम्मत के कामों का निरीक्षण करने के निर्देश दिये और एनएचएआई तथा पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से समन्वय कर तेजी से मरम्मत का काम पूरा कराने के निर्देश दिये. बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुंदन कुमार, नगर निगम आयुक्त एस जयवर्धन सहित तीनों अनुविभागों के एसडीएम सहित राजस्व अधिकारी भी मौजूद रहे.


15 दिनों में पूरा किया जाएगा मरम्मत का काम
कटघोरा के एसडीएम अभिषेक शर्मा ने बताया कि पाली-कटघोरा सड़क की मरम्मत के काम में पिछले एक सप्ताह में तेजी आई है. सड़क की मरम्मत चार चरणों में समयबद्ध तरीके से की जा रही है. SDM ने बताया कि पहले चरण में डूमरकछार से पाली तक लगभग 700 मीटर की सड़क पर गड्ढों को हैवी मैटल से भरकर काॅम्पैक्शन कर पैचवर्क का काम अगले तीन-चार दिनों में पूरा हो जायेगा. दूसरे चरण में चटुआभउना से माखनपुर तक 2.63 किलोमीटर की खराब सड़क की मरम्मत का काम अगले 15 दिनों में पूरा कर लिया जायेगा. वहीं तीसरे चरण में गुईचुंआ से चटुआभउना तक 425 मीटर की सड़क की मरम्मत होगी.

पढ़ें: बेमेतरा: बाईपास सड़क निर्माण कार्य शुरू, तालाब और अंधे मोड़ बने परेशानी का सबब

सड़क पर कंपेक्सन का काम शुरू

एसडीएम ने बताया कि एनएचएआई के अधिकारियों ने सड़क मरम्मत के पहले तीन चरण के इन कामों को दिवाली के पहले पूरा करने पर सहमति जताई है. उन्होंने बताया कि चौथे चरण में माखनपुर से डुमरकछार तक 1.83 किलोमीटर की सड़क पर गड्ढों को भरकर काॅम्पैक्शन और बीटी पैचवर्क दीपावली त्योहार के बाद दस दिनों के अंदर कर लिया जायेगा. एनएचएआई के अधिकारियों ने इस सड़क पर सभी जर्जर खंडों में गिट्टी, मेटल आदि भरकर समुचित पानी डाल कंपेक्सन का काम शुरू करा दिया है.

तेजी से किया जा रहा मरम्मत का काम

अगले 15 दिनों में इस सड़क के सभी गड्ढे पूरी तरह से पाट कर निर्धारित समयसीमा में डामरीकरण, पैचवर्क पूरा कर लिया जाएगा और सड़क को लोगों के आवागमन के लायक बना दिया जायेगा. घुईचुंआ, माखनपुर, डुमरकछार, चैतमा और सुतर्रा खंडो में लोक निर्माण विभाग की ओर से किये जा रहे मरम्मत का काम भी तेजी से किया जा रहा है.

कोरबा: सर्वमंगला से इमलीछापर तक की जर्जर सड़क की मरम्मत के लिये एसईसीएल के अधिकारियों की उदासीनता को लेकर कलेक्टर किरण कौशल ने नाराजगी जाहिर की है. साथ ही सड़क की मरम्मत के लिए बार-बार बैठक लेने और निर्देश जारी करने के बाद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाने पर अल्टीमेटम जारी किया है. कलेक्टर ने दिवाली तक सड़कों की मरम्मत पूर्ण नहीं करने पर एसईसीसीएल के कोयला वाहनों को रोके जाने का निर्देश दिया है.

बैठक में कलेक्टर ने जिले की अन्य सड़कों के मरम्मत कामों की भी समीक्षा की और अधिकारियों से वर्तमान में चल रहे कार्य की स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने कोरबा और कटघोरा के अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को लगातार सड़क मरम्मत के कामों का निरीक्षण करने के निर्देश दिये और एनएचएआई तथा पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से समन्वय कर तेजी से मरम्मत का काम पूरा कराने के निर्देश दिये. बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुंदन कुमार, नगर निगम आयुक्त एस जयवर्धन सहित तीनों अनुविभागों के एसडीएम सहित राजस्व अधिकारी भी मौजूद रहे.


15 दिनों में पूरा किया जाएगा मरम्मत का काम
कटघोरा के एसडीएम अभिषेक शर्मा ने बताया कि पाली-कटघोरा सड़क की मरम्मत के काम में पिछले एक सप्ताह में तेजी आई है. सड़क की मरम्मत चार चरणों में समयबद्ध तरीके से की जा रही है. SDM ने बताया कि पहले चरण में डूमरकछार से पाली तक लगभग 700 मीटर की सड़क पर गड्ढों को हैवी मैटल से भरकर काॅम्पैक्शन कर पैचवर्क का काम अगले तीन-चार दिनों में पूरा हो जायेगा. दूसरे चरण में चटुआभउना से माखनपुर तक 2.63 किलोमीटर की खराब सड़क की मरम्मत का काम अगले 15 दिनों में पूरा कर लिया जायेगा. वहीं तीसरे चरण में गुईचुंआ से चटुआभउना तक 425 मीटर की सड़क की मरम्मत होगी.

पढ़ें: बेमेतरा: बाईपास सड़क निर्माण कार्य शुरू, तालाब और अंधे मोड़ बने परेशानी का सबब

सड़क पर कंपेक्सन का काम शुरू

एसडीएम ने बताया कि एनएचएआई के अधिकारियों ने सड़क मरम्मत के पहले तीन चरण के इन कामों को दिवाली के पहले पूरा करने पर सहमति जताई है. उन्होंने बताया कि चौथे चरण में माखनपुर से डुमरकछार तक 1.83 किलोमीटर की सड़क पर गड्ढों को भरकर काॅम्पैक्शन और बीटी पैचवर्क दीपावली त्योहार के बाद दस दिनों के अंदर कर लिया जायेगा. एनएचएआई के अधिकारियों ने इस सड़क पर सभी जर्जर खंडों में गिट्टी, मेटल आदि भरकर समुचित पानी डाल कंपेक्सन का काम शुरू करा दिया है.

तेजी से किया जा रहा मरम्मत का काम

अगले 15 दिनों में इस सड़क के सभी गड्ढे पूरी तरह से पाट कर निर्धारित समयसीमा में डामरीकरण, पैचवर्क पूरा कर लिया जाएगा और सड़क को लोगों के आवागमन के लायक बना दिया जायेगा. घुईचुंआ, माखनपुर, डुमरकछार, चैतमा और सुतर्रा खंडो में लोक निर्माण विभाग की ओर से किये जा रहे मरम्मत का काम भी तेजी से किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.