कोरबा: नगर पंचायत पाली और उसके आसपास के क्षेत्रों में तेजी से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. जिससे रोकथाम की व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण करने कलेक्टर किरण कौशल क्षेत्र के दौरे पर पहुंचीं. नगर पंचायत पाली में निजी विनायक हॉस्पिटल को कोविड के इलाज के लिए अनुमति दी गई थी. इलाज के दौरान लापरवाही बरतने के कारण अनुमति को निरस्त कर दिया गया है. विनायक अस्पताल की पहले भी शिकायतें आती रही हैं. कोविड के इलाज में सावधानियों का पालन नहीं करने के कारण कलेक्टर ने यह कार्रवाई की हैं. पाली क्षेत्र के एक हॉस्टल अधीक्षक को भी निलंबित किया गया है.
कलेक्टर किरण कौशल ने पाली दौरे के दौरान विनायक कोविड अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. अस्पताल में कोविड मरीजों के इलाज के लिए निर्धारित मापदंडों का पालन नहीं किया जा रहा था. हॉस्पिटल के डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ बिना किसी सुरक्षात्मक संसाधनों के इलाज करते मिले. अस्पताल में ठीक हो गए मरीजों, डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ के लिए अलग-अलग प्रवेश और निकास की व्यवस्था भी ठीक नहीं पाई गई. इसके साथ ही अस्पताल के बाहर कोविड मरीजों के इलाज संबंधी कोई सूचना और सैपरेशन के लिए के लिए बेरिकेडिंग भी नहीं हुई थी. यहां भर्ती मरीजों के परिजनों से भी पहले विवाद की शिकायत भी मिली थी. कलेक्टर ने तत्काल अस्पताल में भर्ती दो मरीजों को पाली आइसोलेशन सेंटर में शिफ्ट करने के निर्देश CMHO को दिये थे. कोविड मरीजों के इलाज के लिए अस्पताल को मिली अनुमति निरस्त कर अस्पताल को 15 दिनों के लिए सील करने के भी निर्देश दिए.
छत्तीसगढ़ में रेमडेसिविर, प्लाजमा थेरेपी और टोसिलिजुमैब दवाएं मरीजों को देने से पहले लेनी पड़ेगी सहमति
माॅनिटरिंग सेल के काम में लापरवाही पर हाॅस्पिटल अधीक्षक निलंबित
कलेक्टर किरण कौशल ने पाली प्रवास के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मेडिकल टीम से होम आईसोलेशन माॅनिटरिंग के बारे में जानकारी ली. रोजाना मरीजों के ऑक्सीजन लेवल और बुखार संबंधी जानकारी सही तरह से नहीं लेने, कोविड महामारी के दौरान काम में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर ने हाॅस्पिटल अधीक्षक बृजेश कुमार साहू को निलंबित कर दिया. जब बृजेश साहू से होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करा रहे कोविड मरीजों के सतत संपर्क और उनके स्वास्थ्य की माॅनिटरिंग के बारे में पूछा, तो साहू संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके. कलेक्टर ने 6 दिन पहले भी इस सेल के सभी कर्मचारियों को होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने, प्रतिदिन ऑक्सीजन लेवल, दवाई, बुखार, पल्स ऑक्सीमीटर के बारे में भी जानकारी रखने के निर्देश दिए थे. इस काम में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से साहू को निलंबित कर दिया.
कलेक्टर ने की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारियों की तारीफ
जिला पंचायत के CEO की मौजूदगी में कलेक्टर ने पाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर वहां संदिग्ध कोरोना मरीजों की जांच, आइसोलेशन में रह रहे लोगों के इलाज की सुविधाओं का मौके पर जायजा लिया. स्वास्थ्य केद्र में जांच के लिए आने वाले संदिग्धों, इलाज के लिए आने वाले संक्रमितों, और नाॅन-कोविड मरीजों, लोगों के आने-जाने के लिए अलग-अलग रास्ते बनाए जाने पर संतोष व्यक्त किया. इसके साथ ही जांच के लिए आने वाले लोगों को धूप और गर्मी से बचाने के लिए टेन्ट लगवाकर छांव की व्यवस्था हो जाने पर भी अधिकारियों की तारीफ की.