ETV Bharat / state

कोरबा में जारी रहेगा लॉकडाउन, सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक खुलेंगी दुकानें

कोरबा में लॉकडाउन को लेकर व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों की कलेक्टर ने बैठक ली. इस दौरान कोरोना के बढ़ते केस और संक्रमण को लेकर चर्चाएं की गई. इस दौरान लॉकडाउन में रियायत देने के साथ ही कोविड-19 के प्रोटोकाॅल का पालन करने के निर्देश दिए गए.

author img

By

Published : Aug 7, 2020, 3:27 AM IST

collector-holds-meeting-with-traders-regarding-lockdown-in-korba
कोरबा कलेक्टर किरण कौशल ने जारी किए निर्देश

कोरबा: जिले में 7 अगस्त यानि आज से जिले के सभी नगरीय निकाय क्षेत्रों में सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक सभी दुकानें खुलेंगी. कलेक्टर किरण कौशल ने चैंबर ऑफ काॅमर्स, सब्जी विक्रेता संघ और अन्य व्यापारियों के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इसके बाद सभी के सहमति से अनुमति लॉकडाउन में रियायत दी गई.

कलेक्टर ने व्यापारी और जनप्रतिनिधियों की बैठक ली
कलेक्टर के आदेश के मुताबिक खरीदारी के दौरान दुकानदार और ग्राहकों को कोविड-19 के प्रोटोकाॅल का पालन करना होगा. मास्क पहनकर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने पर ही दुकानों से खरीदारी की अनुमति होगी. कोविड प्रोटोकाॅल का उल्लंघन होने पर प्रशासन की ओर से कार्रवाई की जाएगी. साथ ही दुकानों को भी बंद करा दिया जाएगा. कलेक्टर ने बताया कि केंद्र सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार बंद रहने वाली संस्थाएं जैसे- सिनेमाघर, मल्टीप्लैक्स, स्कूल-काॅलेज समेत अन्य प्रतिष्ठानें नए निर्देश आने तक बंद रहेंगे.
Collector holds meeting with traders regarding lockdown in Korba
सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन रखने की दुकानदारों की जिम्मेदारी

कोरोना संक्रमण को लेकर सतर्कता बरतने की अपील

बैठक में कलेक्टर ने कहा कि चैंबर ऑफ काॅमर्स और व्यापारी संघों के सहयोग से प्रशासन कोरोना के बढ़ते संक्रमण की चेन को तोड़ने का प्रयास कर रहा है. अभी कुछ दिन लाॅकडाउन लागू कर कोविड प्रोटाकाॅल का पालन करने से हम आने वाली दीवाली के लिए अपने बाजार को तैयार कर सकेंगे. कलेक्टर ने बैठक में राशन दुकानों, सब्जी मार्केटों और दवा दुकानों से कोरोना संक्रमण तेजी से फैलने पर सावधानी बरतने की सलाह दी.

व्यापारी अच्छी और ताजी सब्जियां बेचे

कलेक्टर ने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने की पूरी जिम्मेदारी विक्रेताओं की होगी. राशन दुकानों, मेडिकल स्टोर्स से लेकर सब्जी मार्केट तक में दुकानों के सामने दो-दो मीटर की दूरी के लिए गोल घेरे या चिन्ह बनाए जाएं. इसके साथ ही सब्जी मार्केट में दो दुकानों के बीच भी कम से कम दो मीटर की दूरी सुनिश्चित की जाए. कलेक्टर ने यह भी कहा कि सब्जी दुकानों में सब्जियों को छांटने या छुकर देखने की प्रवृत्ति पर रोक लगाई जाए. व्यापारी अच्छी और ताजी सब्जियां ही बेचे ताकि लोगों को सब्जियों को छूने या छांटने की जरूरत न पड़े.

Collector took meeting of businessmen and public representatives
कलेक्टर ने व्यापारी और जनप्रतिनिधियों की बैठक ली

सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन रखने की दुकानदारों को मिलेगी जिम्मेदारी

कलेक्टर ने मेडिकल स्टोरों और राशन दुकानों के सामने भी सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन रखने के इंतजाम दुकानदारों को ही करने की जिम्मेदारी सौंपी. उन्होंने दुकानों में सीमित संख्या में ही कामगार रखने के लिए कहा. इसके साथ ही दुकानों के बाहर सैनिटाइजर और मास्क की भी व्यवस्था रखने के निर्देश कलेक्टर ने बैठक में दिए. कौशल ने यह भी कहा कि कोविड प्रोटोकाॅल के पालन सुनिश्चित कराने के लिए विक्रेता संघों और चैंबर ऑफ काॅमर्स की तरफ से तीन-चार वालंटियर भी बनाए जाने चाहिए.

प्रोटोकाॅल का उल्लंघन करने पर की जाएगी कड़ी कार्रवाई

यह वालंटियर्स लगातार शहर में घूमकर दुकानदारों द्वारा कोविड प्रोटोकाॅल के पालन पर नजर रखें. किसी भी लापरवाही पर दुकानदारों को सचेत करें. कलेक्टर ने बैठक में यह भी कहा कि जो दुकानदार कोविड प्रोटोकाॅल का पालन नहीं करेगा, उनकी दुकानें पहली बार में अगले तीन दिनों के लिए बंद करा दी जाएगी. इसके साथ ही कोविड प्रोटोकाॅल का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई सहित दुकानों को लम्बे समय तक के लिए बंद करा दिया जाएगा.

बैठक में कलेक्टर समेत 30 प्रतिनिधि हुए शामिल

बता दें कि इस बैठक में चैंबर ऑफ काॅमर्स के अध्यक्ष रामसिंह अग्रवाल सहित विभिन्न विक्रेता संघों के लगभग 30 प्रतिनिधि शामिल हुए. बैठक में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी संजय अग्रवाल, नगर निगम आयुक्त एस जयवर्धन, अपर कलेक्टर प्रियंका महोबिया सहित अपर आयुक्त अशोक शर्मा भी शामिल हुए.

कोरबा: जिले में 7 अगस्त यानि आज से जिले के सभी नगरीय निकाय क्षेत्रों में सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक सभी दुकानें खुलेंगी. कलेक्टर किरण कौशल ने चैंबर ऑफ काॅमर्स, सब्जी विक्रेता संघ और अन्य व्यापारियों के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इसके बाद सभी के सहमति से अनुमति लॉकडाउन में रियायत दी गई.

कलेक्टर ने व्यापारी और जनप्रतिनिधियों की बैठक ली
कलेक्टर के आदेश के मुताबिक खरीदारी के दौरान दुकानदार और ग्राहकों को कोविड-19 के प्रोटोकाॅल का पालन करना होगा. मास्क पहनकर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने पर ही दुकानों से खरीदारी की अनुमति होगी. कोविड प्रोटोकाॅल का उल्लंघन होने पर प्रशासन की ओर से कार्रवाई की जाएगी. साथ ही दुकानों को भी बंद करा दिया जाएगा. कलेक्टर ने बताया कि केंद्र सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार बंद रहने वाली संस्थाएं जैसे- सिनेमाघर, मल्टीप्लैक्स, स्कूल-काॅलेज समेत अन्य प्रतिष्ठानें नए निर्देश आने तक बंद रहेंगे.
Collector holds meeting with traders regarding lockdown in Korba
सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन रखने की दुकानदारों की जिम्मेदारी

कोरोना संक्रमण को लेकर सतर्कता बरतने की अपील

बैठक में कलेक्टर ने कहा कि चैंबर ऑफ काॅमर्स और व्यापारी संघों के सहयोग से प्रशासन कोरोना के बढ़ते संक्रमण की चेन को तोड़ने का प्रयास कर रहा है. अभी कुछ दिन लाॅकडाउन लागू कर कोविड प्रोटाकाॅल का पालन करने से हम आने वाली दीवाली के लिए अपने बाजार को तैयार कर सकेंगे. कलेक्टर ने बैठक में राशन दुकानों, सब्जी मार्केटों और दवा दुकानों से कोरोना संक्रमण तेजी से फैलने पर सावधानी बरतने की सलाह दी.

व्यापारी अच्छी और ताजी सब्जियां बेचे

कलेक्टर ने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने की पूरी जिम्मेदारी विक्रेताओं की होगी. राशन दुकानों, मेडिकल स्टोर्स से लेकर सब्जी मार्केट तक में दुकानों के सामने दो-दो मीटर की दूरी के लिए गोल घेरे या चिन्ह बनाए जाएं. इसके साथ ही सब्जी मार्केट में दो दुकानों के बीच भी कम से कम दो मीटर की दूरी सुनिश्चित की जाए. कलेक्टर ने यह भी कहा कि सब्जी दुकानों में सब्जियों को छांटने या छुकर देखने की प्रवृत्ति पर रोक लगाई जाए. व्यापारी अच्छी और ताजी सब्जियां ही बेचे ताकि लोगों को सब्जियों को छूने या छांटने की जरूरत न पड़े.

Collector took meeting of businessmen and public representatives
कलेक्टर ने व्यापारी और जनप्रतिनिधियों की बैठक ली

सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन रखने की दुकानदारों को मिलेगी जिम्मेदारी

कलेक्टर ने मेडिकल स्टोरों और राशन दुकानों के सामने भी सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन रखने के इंतजाम दुकानदारों को ही करने की जिम्मेदारी सौंपी. उन्होंने दुकानों में सीमित संख्या में ही कामगार रखने के लिए कहा. इसके साथ ही दुकानों के बाहर सैनिटाइजर और मास्क की भी व्यवस्था रखने के निर्देश कलेक्टर ने बैठक में दिए. कौशल ने यह भी कहा कि कोविड प्रोटोकाॅल के पालन सुनिश्चित कराने के लिए विक्रेता संघों और चैंबर ऑफ काॅमर्स की तरफ से तीन-चार वालंटियर भी बनाए जाने चाहिए.

प्रोटोकाॅल का उल्लंघन करने पर की जाएगी कड़ी कार्रवाई

यह वालंटियर्स लगातार शहर में घूमकर दुकानदारों द्वारा कोविड प्रोटोकाॅल के पालन पर नजर रखें. किसी भी लापरवाही पर दुकानदारों को सचेत करें. कलेक्टर ने बैठक में यह भी कहा कि जो दुकानदार कोविड प्रोटोकाॅल का पालन नहीं करेगा, उनकी दुकानें पहली बार में अगले तीन दिनों के लिए बंद करा दी जाएगी. इसके साथ ही कोविड प्रोटोकाॅल का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई सहित दुकानों को लम्बे समय तक के लिए बंद करा दिया जाएगा.

बैठक में कलेक्टर समेत 30 प्रतिनिधि हुए शामिल

बता दें कि इस बैठक में चैंबर ऑफ काॅमर्स के अध्यक्ष रामसिंह अग्रवाल सहित विभिन्न विक्रेता संघों के लगभग 30 प्रतिनिधि शामिल हुए. बैठक में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी संजय अग्रवाल, नगर निगम आयुक्त एस जयवर्धन, अपर कलेक्टर प्रियंका महोबिया सहित अपर आयुक्त अशोक शर्मा भी शामिल हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.