कोरबा: जिले में 7 अगस्त यानि आज से जिले के सभी नगरीय निकाय क्षेत्रों में सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक सभी दुकानें खुलेंगी. कलेक्टर किरण कौशल ने चैंबर ऑफ काॅमर्स, सब्जी विक्रेता संघ और अन्य व्यापारियों के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इसके बाद सभी के सहमति से अनुमति लॉकडाउन में रियायत दी गई.
कोरोना संक्रमण को लेकर सतर्कता बरतने की अपील
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि चैंबर ऑफ काॅमर्स और व्यापारी संघों के सहयोग से प्रशासन कोरोना के बढ़ते संक्रमण की चेन को तोड़ने का प्रयास कर रहा है. अभी कुछ दिन लाॅकडाउन लागू कर कोविड प्रोटाकाॅल का पालन करने से हम आने वाली दीवाली के लिए अपने बाजार को तैयार कर सकेंगे. कलेक्टर ने बैठक में राशन दुकानों, सब्जी मार्केटों और दवा दुकानों से कोरोना संक्रमण तेजी से फैलने पर सावधानी बरतने की सलाह दी.
व्यापारी अच्छी और ताजी सब्जियां बेचे
कलेक्टर ने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने की पूरी जिम्मेदारी विक्रेताओं की होगी. राशन दुकानों, मेडिकल स्टोर्स से लेकर सब्जी मार्केट तक में दुकानों के सामने दो-दो मीटर की दूरी के लिए गोल घेरे या चिन्ह बनाए जाएं. इसके साथ ही सब्जी मार्केट में दो दुकानों के बीच भी कम से कम दो मीटर की दूरी सुनिश्चित की जाए. कलेक्टर ने यह भी कहा कि सब्जी दुकानों में सब्जियों को छांटने या छुकर देखने की प्रवृत्ति पर रोक लगाई जाए. व्यापारी अच्छी और ताजी सब्जियां ही बेचे ताकि लोगों को सब्जियों को छूने या छांटने की जरूरत न पड़े.
सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन रखने की दुकानदारों को मिलेगी जिम्मेदारी
कलेक्टर ने मेडिकल स्टोरों और राशन दुकानों के सामने भी सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन रखने के इंतजाम दुकानदारों को ही करने की जिम्मेदारी सौंपी. उन्होंने दुकानों में सीमित संख्या में ही कामगार रखने के लिए कहा. इसके साथ ही दुकानों के बाहर सैनिटाइजर और मास्क की भी व्यवस्था रखने के निर्देश कलेक्टर ने बैठक में दिए. कौशल ने यह भी कहा कि कोविड प्रोटोकाॅल के पालन सुनिश्चित कराने के लिए विक्रेता संघों और चैंबर ऑफ काॅमर्स की तरफ से तीन-चार वालंटियर भी बनाए जाने चाहिए.
प्रोटोकाॅल का उल्लंघन करने पर की जाएगी कड़ी कार्रवाई
यह वालंटियर्स लगातार शहर में घूमकर दुकानदारों द्वारा कोविड प्रोटोकाॅल के पालन पर नजर रखें. किसी भी लापरवाही पर दुकानदारों को सचेत करें. कलेक्टर ने बैठक में यह भी कहा कि जो दुकानदार कोविड प्रोटोकाॅल का पालन नहीं करेगा, उनकी दुकानें पहली बार में अगले तीन दिनों के लिए बंद करा दी जाएगी. इसके साथ ही कोविड प्रोटोकाॅल का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई सहित दुकानों को लम्बे समय तक के लिए बंद करा दिया जाएगा.
बैठक में कलेक्टर समेत 30 प्रतिनिधि हुए शामिल
बता दें कि इस बैठक में चैंबर ऑफ काॅमर्स के अध्यक्ष रामसिंह अग्रवाल सहित विभिन्न विक्रेता संघों के लगभग 30 प्रतिनिधि शामिल हुए. बैठक में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी संजय अग्रवाल, नगर निगम आयुक्त एस जयवर्धन, अपर कलेक्टर प्रियंका महोबिया सहित अपर आयुक्त अशोक शर्मा भी शामिल हुए.