कोरबा: जिले के कोल ट्रांसपोर्टर्स ने दीपका गेवरा की प्रतिक्षा बस स्टैंड में सभा का आयोजन किया है. केंद्र सरकार की तरफ से डीजल में मनमानी वृद्धि के बाद भी भाड़ा नहीं बढ़ाए जाने को लेकर ट्रक मालिक संघ आक्रोशित दिखे.
कम भाड़े से परेशान हुए ट्रांसपोर्टर्स
सभा में एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि भाड़ा बहुत ही कम मिल रहा है. जिस कारण ट्रक वालों को हर रोज काफी नुकसान हो रहा है. डीजल के दाम में बेतहाशा वृद्धि हो रही है, इसके बावजूद भाड़ा पुराने दर पर ही दिया जा रहा है.
कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
सभा खत्म होने के बाद ट्रक मालिक संघ ने दीपका थाना प्रभारी हरिश्चंद्र टांडेकर को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा. मांगे पूरी नहीं होने पर 26 फरवरी से धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी. उसके बाद भी अगर मांग पूरी नहीं हुई तो 1 मार्च से चक्काजाम की बात कही.
बालको की जनसुनवाई में उठा पर्यावरण सुधार और रोजगार का मुद्दा
कांग्रेस नेता ने ट्रांसपोर्टर्स को दिया समर्थन
कांग्रेसी नेता तनवीर अहमद ने अपना समर्थन देते हुए कहा की ट्रक मालिकों की मांग जायज हैं. भाड़े में वृद्धि होना बहुत जरूरी है. अगर भाड़ा नहीं बढ़ा तो ट्रक मालिकों की स्थिति और खराब होती जाएगी. प्रशासन को ट्रक मालिकों के समर्थन में फैक्ट्री मालिकों पर दबाव बनाना ही पड़ेगा. भाड़े में वृद्धि नहीं होने से कई छोटे ट्रक व्यवसयियों ने अपना व्यवसाय छोड़ दिया है.