ETV Bharat / state

कोल इंडिया ने किया स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन - स्वास्थ्य जांच शिविर कोरबा

कोल इंडिया ने पंडरीपानी गांव में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया.कंपनी की मेडिकल विंग ने शिविर लगाने के साथ पैथोलॉजी टेस्ट और सामान्य परीक्षण भी किए.

Coal India organized health checkup camp
स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
author img

By

Published : Feb 12, 2021, 4:10 AM IST

Updated : Feb 12, 2021, 4:55 AM IST

कोरबा: कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी सीएमपीडीआई ने पंडरीपानी गांव में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया. शिविर में यह जानने का प्रयास किया गया कि आसपास के लोगों को स्वास्थ्य संबंधी किन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. कंपनी की मेडिकल विंग ने शिविर में पैथोलॉजी टेस्ट और सामान्य परीक्षण भी किए.

स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

रांची से आए डॉक्टर ने स्थानीय अमले के साथ इस शिविर का संचालन किया. इस अवसर पर सैकड़ों लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई. लोगों को अलग-अलग मामले में उपयोगी दवाई दी गई. पूरक पोषण आहार प्रदान किया गया. चिकित्सकों ने बताया कि सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रम के तहत शिविर लगाया गया है. चिकित्सक ने बताया कि स्थानीय लोगों में त्वचा संबंधी रोग पाए गए हैं. इसके पीछे जल प्रदूषण को जिम्मेदार माना जा रहा है. हमने लोगों को उनकी जीवनशैली में सुधार करने की सलाह दी है.

कोरबा: राख ने किया ग्रामीणों का जीना मुहाल

कंपनी को ठोस कदम उठाने की जरुरत

सीएमपीडीआई ने कुछ दिनों की दवाई देकर लोगों को चलता कर दिया है. जरूरत इस बात की है कि भविष्य में शिविर में आए लोगों का फीडबैक प्राप्त किया जाए. इसके साथ यह भी देखा जाए की लोगों की समस्याएं कितनी कम हुई है. अगर इनका हाल ठीक नहीं होता है तो ऐसे मामलों में कंपनी के स्वास्थ्य विभाग को फिर से ठोस कदम उठाने के बारे में विचार करना होगा.

कोरबा: कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी सीएमपीडीआई ने पंडरीपानी गांव में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया. शिविर में यह जानने का प्रयास किया गया कि आसपास के लोगों को स्वास्थ्य संबंधी किन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. कंपनी की मेडिकल विंग ने शिविर में पैथोलॉजी टेस्ट और सामान्य परीक्षण भी किए.

स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

रांची से आए डॉक्टर ने स्थानीय अमले के साथ इस शिविर का संचालन किया. इस अवसर पर सैकड़ों लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई. लोगों को अलग-अलग मामले में उपयोगी दवाई दी गई. पूरक पोषण आहार प्रदान किया गया. चिकित्सकों ने बताया कि सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रम के तहत शिविर लगाया गया है. चिकित्सक ने बताया कि स्थानीय लोगों में त्वचा संबंधी रोग पाए गए हैं. इसके पीछे जल प्रदूषण को जिम्मेदार माना जा रहा है. हमने लोगों को उनकी जीवनशैली में सुधार करने की सलाह दी है.

कोरबा: राख ने किया ग्रामीणों का जीना मुहाल

कंपनी को ठोस कदम उठाने की जरुरत

सीएमपीडीआई ने कुछ दिनों की दवाई देकर लोगों को चलता कर दिया है. जरूरत इस बात की है कि भविष्य में शिविर में आए लोगों का फीडबैक प्राप्त किया जाए. इसके साथ यह भी देखा जाए की लोगों की समस्याएं कितनी कम हुई है. अगर इनका हाल ठीक नहीं होता है तो ऐसे मामलों में कंपनी के स्वास्थ्य विभाग को फिर से ठोस कदम उठाने के बारे में विचार करना होगा.

Last Updated : Feb 12, 2021, 4:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.