कोरबा : मंगलवार को सीतामणी के रहने वाले दो बच्चे हसदेव नदी में बह गए थे. इस बीच बुधवार को एक बच्चे का शव बरामद कर लिया गया. वहीं एक बच्चे की तलाश अब भी जारी है. बता दें कुल तीन बच्चे नदी में नहाने गए थे, एक बच्चा तैरकर बाहर निकल गया था.
बता दें कि सीतामणी हटरी निवासी दीपांशु सोनी जो कि 11 साल का है, उसकी तलाश जारी है. वहीं आयुष केंवट जो की 5 साल का था, उसका शव बरामद कर लिया गया है. दरअसल, तीन बच्चे मंगलवार को सीतामणी रेत घाट के पास हसदेव नदी में नहाने गए हुए थे. नहाते वक्त पानी के तेज बहाव में ये अपने आप को संभाल नहीं सके और बहने लगे. तीसरा बच्चा तैरकर किसी तरह बाहर निकल गया, लेकिन दीपांशु और आयुष पानी में बह गए थे.
पढ़ें : बालोद में बाजार के गेट पर प्रशासन की तैनाती, गैर जिम्मेदार व्यापारियों पर गिरी गाज
खोजबीन जारी
बचकर बाहर निकले बच्चे ने आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी और देखते-देखते स्थानीय लोगों की भीड़ इक्ट्ठा हो गई. सूचना के बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और गोताखोरों की मदद से बच्चों की खोजबीन जारी है.