कोरबा: पसान वन क्षेत्राधिकारी रामनिवास दहायत ने बताया कि "यह घटना पसान थाना क्षेत्र के तेलियामार गांव में रविवार को उस समय हुई जब महिला दुवाशिया बाई (45) और उसकी बेटी रिंकी मिट्टी लेने के लिए पास के खेत में गई थी. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार जब महिला कुदाल से मिट्टी खोद रही थी तभी अचानक एक जंगली सूअर वहां पहुंच गया और उसकी बेटी पर झपट पड़ा. दुवाशिया ने अपने बच्चे को बचाने के लिए कुल्हाड़ी से जानवर का सामना किया."
बच्ची बाल बाल बची: पसान वन क्षेत्राधिकारी रामनिवास दहायत ने बताया कि "महिला की बेटी जंगली सूअर के हमले में बाल-बाल बच गई. लेकिन जानवर के साथ आमने-सामने की घटना में गंभीर रूप से घायल होने के कारण महिला की मौत हो गई."
गंभीर चोटों की वजह से हुई महिला की मौत: पासन वन क्षेत्राधिकारी रामनिवास दहायत ने बताया कि "संघर्ष में महिला जंगली सूअर को मारने में कामयाब रही. लेकिन उसे भी गंभीर चोटें आईं. जिससे उसकी मौत हो गई. लड़की को कोई नुकसान नहीं हुआ है. सूचना मिलने के तुरंत बाद वन कर्मी मौके पर पहुंचे और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया."
परिवार को मिलेगा मुआवजा: मृतक के परिवार को जंगली जानवरों के हमले के मामलों में दिए जाने वाले मुआवजे के तहत 25,000 रुपये की तत्काल राहत राशि प्रदान की गई. उन्होंने कहा कि "शेष 5.75 लाख रुपये का मुआवजा आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद दिया जाएगा."