ETV Bharat / state

Woman fights wild boar: कोरबा की बहादुर मां, 11 साल की बेटी को बचाने के लिए जंगली सूअर से भिड़ी, हुई मौत - chhattisgarh Woman fights wild boar

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में जंगली सूअर से बेटी को बचाने के दौरान एक महिला की मौत हो गई. महिला ने सूअर से अपनी बेटी को बचा लिया और सूअर को भी मार डाला लेकिन उसकी जान चली गई. वन अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी.

Woman fights wild boar
बेटी को बचाने के लिए जंगली सूअर से भिड़ी महिला
author img

By

Published : Feb 27, 2023, 12:50 PM IST

Updated : Feb 27, 2023, 7:31 PM IST

कोरबा: पसान वन क्षेत्राधिकारी रामनिवास दहायत ने बताया कि "यह घटना पसान थाना क्षेत्र के तेलियामार गांव में रविवार को उस समय हुई जब महिला दुवाशिया बाई (45) और उसकी बेटी रिंकी मिट्टी लेने के लिए पास के खेत में गई थी. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार जब महिला कुदाल से मिट्टी खोद रही थी तभी अचानक एक जंगली सूअर वहां पहुंच गया और उसकी बेटी पर झपट पड़ा. दुवाशिया ने अपने बच्चे को बचाने के लिए कुल्हाड़ी से जानवर का सामना किया."

बच्ची बाल बाल बची: पसान वन क्षेत्राधिकारी रामनिवास दहायत ने बताया कि "महिला की बेटी जंगली सूअर के हमले में बाल-बाल बच गई. लेकिन जानवर के साथ आमने-सामने की घटना में गंभीर रूप से घायल होने के कारण महिला की मौत हो गई."

गंभीर चोटों की वजह से हुई महिला की मौत: पासन वन क्षेत्राधिकारी रामनिवास दहायत ने बताया कि "संघर्ष में महिला जंगली सूअर को मारने में कामयाब रही. लेकिन उसे भी गंभीर चोटें आईं. जिससे उसकी मौत हो गई. लड़की को कोई नुकसान नहीं हुआ है. सूचना मिलने के तुरंत बाद वन कर्मी मौके पर पहुंचे और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया."

यह भी पढ़ें: Monkey Terror in Korba Medical College: कोरबा मेडिकल कॉलेज में बंदर का उत्पात, काबू करने में लगे 2 घंटे!

परिवार को मिलेगा मुआवजा: मृतक के परिवार को जंगली जानवरों के हमले के मामलों में दिए जाने वाले मुआवजे के तहत 25,000 रुपये की तत्काल राहत राशि प्रदान की गई. उन्होंने कहा कि "शेष 5.75 लाख रुपये का मुआवजा आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद दिया जाएगा."

कोरबा: पसान वन क्षेत्राधिकारी रामनिवास दहायत ने बताया कि "यह घटना पसान थाना क्षेत्र के तेलियामार गांव में रविवार को उस समय हुई जब महिला दुवाशिया बाई (45) और उसकी बेटी रिंकी मिट्टी लेने के लिए पास के खेत में गई थी. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार जब महिला कुदाल से मिट्टी खोद रही थी तभी अचानक एक जंगली सूअर वहां पहुंच गया और उसकी बेटी पर झपट पड़ा. दुवाशिया ने अपने बच्चे को बचाने के लिए कुल्हाड़ी से जानवर का सामना किया."

बच्ची बाल बाल बची: पसान वन क्षेत्राधिकारी रामनिवास दहायत ने बताया कि "महिला की बेटी जंगली सूअर के हमले में बाल-बाल बच गई. लेकिन जानवर के साथ आमने-सामने की घटना में गंभीर रूप से घायल होने के कारण महिला की मौत हो गई."

गंभीर चोटों की वजह से हुई महिला की मौत: पासन वन क्षेत्राधिकारी रामनिवास दहायत ने बताया कि "संघर्ष में महिला जंगली सूअर को मारने में कामयाब रही. लेकिन उसे भी गंभीर चोटें आईं. जिससे उसकी मौत हो गई. लड़की को कोई नुकसान नहीं हुआ है. सूचना मिलने के तुरंत बाद वन कर्मी मौके पर पहुंचे और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया."

यह भी पढ़ें: Monkey Terror in Korba Medical College: कोरबा मेडिकल कॉलेज में बंदर का उत्पात, काबू करने में लगे 2 घंटे!

परिवार को मिलेगा मुआवजा: मृतक के परिवार को जंगली जानवरों के हमले के मामलों में दिए जाने वाले मुआवजे के तहत 25,000 रुपये की तत्काल राहत राशि प्रदान की गई. उन्होंने कहा कि "शेष 5.75 लाख रुपये का मुआवजा आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद दिया जाएगा."

Last Updated : Feb 27, 2023, 7:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.