कोरबा: छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. चरणदास महंत आज से दो दिवसीय कोरबा प्रवास पर रहेंगे. डाॅ. महंत आज रायपुर से सड़क मार्ग के जरिए कोरबा के लिए रवाना हो गए.
पढ़ें- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज ट्राइबल टूरिज्म सर्किट का करेंगे ई-लोकार्पण
सांसद ज्योत्सना महंत और पारिवारिक सदस्यों के साथ डाॅ. महंत दोपहर 3 बजे कोरबा पहुंचेंगे. शाम 4 बजे वे सांसद निवास में स्वर्गीय बिसाहू दास महंत स्मृति प्रतिभा सम्मान समारोह में बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान करेंगे. डाॅ. महंत शाम 7 बजे जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक भी करेंगे. वे 14 तारीख यानी आज कोरबा में ही रहेंगे.
सीएसईबी ग्राउंड में तिरंगा फहराएंगे विधानसभा अध्यक्ष
विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. चरणदास महंत 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सीएसईबी ग्राउंड में तिरंगा फहराएंगे और आयोजित समारोह में शामिल होंगे. जिसके बाद वे दोपहर तीन बजे रायपुर के लिए रवाना होंगे.