रामपुर विधानसभा सीट: रामपुर सीट से बीजेपी के कद्दावर नेता और पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर मैदान में थे. कंवर अबतक 12 बार रामपुर सीट से चुनाव लड़े हैं और उम्रदराज नेताओं में भी शुमार हैं. ननकीराम कंवर का मुकाबला फूल सिंह राठिया से हुआ. ननकीराम कंवर को पहले ही मजबूत प्रत्याशी माना जा रहा था. रामपुर विधानसभा सीट से बीजेपी और ननकी राम कंवर की जीत का ट्रैक रिकार्ड काफी बेहतर रहा है. 2023 विधानसभा चुनाव में ननकीराम कंवर सबसे उम्रदराज प्रत्याशियों में शामिल हैं.
हार और जीत का फैक्टर: रामपुर सीट पर हार और जीत का मुख्य फैक्टर कांग्रेस का विकास बनाम बीजेपी का 15 साल का शासन काल मुख्य मुद्दा रहा. कांग्रेस ने जहां रमन सरकार की खामियां गिनाई वहीं वहीं बीजेपी ने सरकार के भ्रष्टाचार पर आरोप लगाते हुए इलाके की अनदेखी का आरोप लगाया. ननकी राम कंवर और बीजेपी का आरोप था कि राज्य सरकार की योजनाएं रामपुर में आते आते दम तोड़ देती हैं. विधायक को सरकार की ओर से मदद भी नहीं मिलती.
2018 के नतीजे: रामपुर एसटी सीट पर 2018 में बीजेपी के ननकी राम कंवर ने जेसीसीजे के उम्मीदवार फूल सिंह राठिया को चुनावी मैदान में हराया. रामपुर सीट पर 2018 में 81 फीसदी वोटिंग हुई थी. बीजेपी ने यहां कांग्रेस को 18175 वोटों से कांग्रेस को हराया था. विधानसभा चुनाव 2018 में प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री रहे ननकीराम कंवर ने जीत दर्ज की थी. कंवर ने फूल सिंह राठिया को करीब 11 फीसदी वोटों के मार्जिन से हराया था.