ETV Bharat / state

कोरबा में भाषण के दौरान टूटा मंच, मंत्री जी गिरे धड़ाम! - मंत्री जी गिरे

Minister Lakhanlal Dewangan Fell कोरबा विधानसभा के विधायक और मंत्री लखनलाल देवांगन शुक्रवार को कोरबा दौरे पर थे. इस दौरान एक सम्मान कार्यक्रम के दौरान मंत्री और उनके समर्थकों से भरा मंच टूट गया. जिससे मंत्री सहित समर्थक धड़ाम से जमीन पर गिर गए. हालांकि हादसे में किसी को ज्यादा चोट नहीं आई है. Korba News

Chhattisgarh Minister Lakhanlal Dewangan
मंत्री लखनलाल देवांगन मंच से गिरे
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 24, 2023, 7:30 AM IST

Updated : Dec 24, 2023, 7:41 AM IST

कोरबा में मंत्री लखनलाल देवांगन मंच से गिरे

कोरबा: छत्तीसगढ़ शासन में मंत्रिमंडल की घोषणा होने के बाद कोरबा विधानसभा के विधायक और मंत्री लखन लाल देवांगन पहली बार कोरबा पहुंचे. शनिवार को जगह-जगह उनका जमकर स्वागत किया गया. शनिवार की रात कोरबा के टीपी नगर चौक में मंत्री लखन मंच से अपना उद्बोधन दे ही रहे थे कि अचानक मंच टूट गया और समर्थकों सहित मंत्री जी जमीन पर गिर गए.

मंत्री जी के भाषण के दौरान टूटा मंच: शनिवार को कोरबा के टीपी नगर चौक में मंत्री बनाए जाने के बाद कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम रखा था. जिसमें मंत्री लखन लाल देवांगन शामिल होने पहुंचे थे. कार्यक्रम के लिए बनाया गया मंच काफी छोटा था. बावजूद इसके मंत्री जी के साथ मंच पर पूर्व मेयर जोगेश लांबा, लखन के चुनाव संचालक रहे अशोक चावलानी सहित बड़ी तादाद में समर्थक मौजूद थे. मंच पर क्षमता से अधिक लोगों के चढ़ने की वजह से लकड़ी का मंच टूट गया. हालांकि मंच की ऊंचाई काफी कम थी, जिसकी वजह से किसी को कोई चोट नहीं आई.

पाली से लेकर कोरबा तक जोरदार स्वागत: मंत्री बनाए जाने के बाद लखन लाल देवांगन के समर्थकों और बीजेपी कार्यकर्ताओं में बेहद उत्साह दिखा. कोरबा विधायक लखनलाल देवांगन मंत्री पद का शपथ लेने के बाद शनिवार को पहली बार कोरबा आये. बिलासपुर से लेकर कोरबा के पाली तक उनका जोरदार स्वागत हुआ. कई स्थानों पर उन्हें फूल मालाएं पहनाये गया और लड्डू से तौला गया. टीपी नगर में जिले के तमाम पदाधिकारी और वरिष्ठ कार्यकर्ता देर रात इकट्ठे हुए थे. हालांकि उनका टीपी नगर पहुंचने का समय शाम 4:00 बजे था, लेकिन स्वागत सत्कार कार्यक्रमों के चलते वे रात में टीपी नगर पहुंचे थे.

छत्तीसगढ़ में साय मंत्रिमंडल का विस्तार, 9 विधायक बने मंत्री, लक्ष्मी राजवाड़े सबसे कम उम्र की मंत्री
साय कैबिनेट विस्तार पर भूपेश बघेल की चुटकी, बहुत सारे नेताओं के सूट धरे के धरे रह गए, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का पलटवार
साय कैबिनेट में मंत्री बने रामविचार नेताम, जानिए शिक्षक से मंत्री बनने तक संघर्ष भरा सफर

कोरबा में मंत्री लखनलाल देवांगन मंच से गिरे

कोरबा: छत्तीसगढ़ शासन में मंत्रिमंडल की घोषणा होने के बाद कोरबा विधानसभा के विधायक और मंत्री लखन लाल देवांगन पहली बार कोरबा पहुंचे. शनिवार को जगह-जगह उनका जमकर स्वागत किया गया. शनिवार की रात कोरबा के टीपी नगर चौक में मंत्री लखन मंच से अपना उद्बोधन दे ही रहे थे कि अचानक मंच टूट गया और समर्थकों सहित मंत्री जी जमीन पर गिर गए.

मंत्री जी के भाषण के दौरान टूटा मंच: शनिवार को कोरबा के टीपी नगर चौक में मंत्री बनाए जाने के बाद कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम रखा था. जिसमें मंत्री लखन लाल देवांगन शामिल होने पहुंचे थे. कार्यक्रम के लिए बनाया गया मंच काफी छोटा था. बावजूद इसके मंत्री जी के साथ मंच पर पूर्व मेयर जोगेश लांबा, लखन के चुनाव संचालक रहे अशोक चावलानी सहित बड़ी तादाद में समर्थक मौजूद थे. मंच पर क्षमता से अधिक लोगों के चढ़ने की वजह से लकड़ी का मंच टूट गया. हालांकि मंच की ऊंचाई काफी कम थी, जिसकी वजह से किसी को कोई चोट नहीं आई.

पाली से लेकर कोरबा तक जोरदार स्वागत: मंत्री बनाए जाने के बाद लखन लाल देवांगन के समर्थकों और बीजेपी कार्यकर्ताओं में बेहद उत्साह दिखा. कोरबा विधायक लखनलाल देवांगन मंत्री पद का शपथ लेने के बाद शनिवार को पहली बार कोरबा आये. बिलासपुर से लेकर कोरबा के पाली तक उनका जोरदार स्वागत हुआ. कई स्थानों पर उन्हें फूल मालाएं पहनाये गया और लड्डू से तौला गया. टीपी नगर में जिले के तमाम पदाधिकारी और वरिष्ठ कार्यकर्ता देर रात इकट्ठे हुए थे. हालांकि उनका टीपी नगर पहुंचने का समय शाम 4:00 बजे था, लेकिन स्वागत सत्कार कार्यक्रमों के चलते वे रात में टीपी नगर पहुंचे थे.

छत्तीसगढ़ में साय मंत्रिमंडल का विस्तार, 9 विधायक बने मंत्री, लक्ष्मी राजवाड़े सबसे कम उम्र की मंत्री
साय कैबिनेट विस्तार पर भूपेश बघेल की चुटकी, बहुत सारे नेताओं के सूट धरे के धरे रह गए, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का पलटवार
साय कैबिनेट में मंत्री बने रामविचार नेताम, जानिए शिक्षक से मंत्री बनने तक संघर्ष भरा सफर
Last Updated : Dec 24, 2023, 7:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.