कोरबा: छत्तीसगढ़ शासन में मंत्रिमंडल की घोषणा होने के बाद कोरबा विधानसभा के विधायक और मंत्री लखन लाल देवांगन पहली बार कोरबा पहुंचे. शनिवार को जगह-जगह उनका जमकर स्वागत किया गया. शनिवार की रात कोरबा के टीपी नगर चौक में मंत्री लखन मंच से अपना उद्बोधन दे ही रहे थे कि अचानक मंच टूट गया और समर्थकों सहित मंत्री जी जमीन पर गिर गए.
मंत्री जी के भाषण के दौरान टूटा मंच: शनिवार को कोरबा के टीपी नगर चौक में मंत्री बनाए जाने के बाद कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम रखा था. जिसमें मंत्री लखन लाल देवांगन शामिल होने पहुंचे थे. कार्यक्रम के लिए बनाया गया मंच काफी छोटा था. बावजूद इसके मंत्री जी के साथ मंच पर पूर्व मेयर जोगेश लांबा, लखन के चुनाव संचालक रहे अशोक चावलानी सहित बड़ी तादाद में समर्थक मौजूद थे. मंच पर क्षमता से अधिक लोगों के चढ़ने की वजह से लकड़ी का मंच टूट गया. हालांकि मंच की ऊंचाई काफी कम थी, जिसकी वजह से किसी को कोई चोट नहीं आई.
पाली से लेकर कोरबा तक जोरदार स्वागत: मंत्री बनाए जाने के बाद लखन लाल देवांगन के समर्थकों और बीजेपी कार्यकर्ताओं में बेहद उत्साह दिखा. कोरबा विधायक लखनलाल देवांगन मंत्री पद का शपथ लेने के बाद शनिवार को पहली बार कोरबा आये. बिलासपुर से लेकर कोरबा के पाली तक उनका जोरदार स्वागत हुआ. कई स्थानों पर उन्हें फूल मालाएं पहनाये गया और लड्डू से तौला गया. टीपी नगर में जिले के तमाम पदाधिकारी और वरिष्ठ कार्यकर्ता देर रात इकट्ठे हुए थे. हालांकि उनका टीपी नगर पहुंचने का समय शाम 4:00 बजे था, लेकिन स्वागत सत्कार कार्यक्रमों के चलते वे रात में टीपी नगर पहुंचे थे.