कोरबा: छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के गृहग्राम में उनका पुतला दहन किया. इतना ही नहीं क्रांति सेना के पदाधिकारियों और फॉलोवर्स ने मंत्री जयसिंह के खिलाफ नारेबाजी की. बुधवार को जमीनों को फ्री होल्ड किए जाने के निर्माण के विरोध में क्रांति सेना ने शहर के सुभाष चौक में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल का पुतला दहन किया गया.
प्रदेश सरकार ने पूरे प्रदेश में नजूल की जमीन को खरीदी-बिक्री करने की छूट देने का फैसला लिया है. जिसके बाद क्रांति सेना ने सरकार के इस निर्णय का विरोध कर रही थी. जिसके अनुसार ग्रामीण और शहरी दोनों ही क्षेत्रों में एक निर्धारित मात्रा की जमीन का फ्री होल्ड कर नीलामी की जा सकेगी. ग्रामीण क्षेत्र में 10 एकड़ जमीन तो शहरी इलाके में 75 हजार वर्ग फीट की भूमि नीलाम होगी.
पढ़ें- ट्वीट ने कराया डिमोशन! अधिकृत बयान देने वाले मंत्रियों में नहीं है सिंहदेव का नाम
'छत्तीसगढ़ की भूमि महतारी है'
छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना सरकार के इस निर्णय का विरोध कर रही है. उनका मानना है कि छत्तीसगढ़ की भूमि उनकी महतारी है और वह इस का सौदा नहीं होने देंगे. क्रांति सेना का सरकार पर यह भी आरोप है कि सरकार पूरी तरह से कर्जे में डूबी हुई है. इसलिए इस कर्ज से उबरने के लिए वह छत्तीसगढ़ की भूमि को नीलाम कर रही है. क्रांति सेना के पदाधिकारियों ने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ के मूल निवासी आर्थिक तौर पर इतने मजबूत नहीं है कि वह इस नीलामी प्रक्रिया में भाग लेकर जमीनों को खरीद सकें.
सीएम हाउस के सामने किया किया था पुतला दहन
मंगलवार को भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी सीएम हाउस के सामने युवक ने आत्मदाह के प्रयास वाली घटना के विरोध में प्रदर्शन किया था.
पढ़ें- ताश के पत्तों की तरह बिखरने वाली है बघेल सरकार, बोलने वाले मंत्री को चुप कराया जा रहा है: रमन
पुलिस बनी मुकदर्शक
बुधवार को जब कार्यकर्ताओं ने राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल का पुतला दहन किया गया, तब पुलिस ने ऐसा कोई प्रयास नहीं किया गया. छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने बड़े ही आराम से राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल का पुतला फूंक दिया, जमकर नारे भी लगाए. इस पूरे घटनाक्रम के दौरान पुलिस के जवान मौके पर तैनात थे.