कोरबा: लॉकडाउन में सभी खेल के मैदान सूने हैं. खिलाड़ियों की प्रैक्टिस भी बंद है. ऐसे में खिलाड़ियों की फिटनेस बरकरार रखना एक चुनौती बन गया है. इसे देखते हुए छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग ऐसोसिएशन ने ई-टूर्नामेंट का आयोजन किया. जिसके लिए प्रदेश भर के खिलाड़ियों ने अपने वीडियो बनाकर भेजे. इसी वीडियो प्रदर्शन के आधार पर एसोसिएशन में खिलाड़ियों को गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल से नवाजा.
वाको इंडिया किकबाक्सिंग फेडरेशन और छत्तीसगढ़ किकबाक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव तारकेश मिश्रा ने बताया कि एसोसिएशन की ओर से लगातार कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर हैश टेग किक टू कोरोना चलाया जा रहा है. जिसमें खिलाड़ी घर पर किए जाने वाले वर्क आउट्स की फोटो या वीडियो शेयर कर रहे हैं.
13 जिलों के खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा
तार्केश ने बताया कि खिलाड़ियों को खेल से जोड़े रखने के मोटिवेशनल पर्पस से छत्तीसगढ़ किकबाक्सिंग एसोसिएशन के मार्गदर्शन और छत्तीसगढ़ मार्शल और किकबाक्सिंग एकेडमी के तत्वावधान में विभिन्न 13 जिलों में ई-टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. जिसमें लगभग 358 किकबॉक्सर्स ने हिस्सा लिया. टूर्नामेंट के विजेताओं को भविष्य में होने वाले राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्राथमिकता दी जाएगी.
विजेताओं को ई-सर्टिफिकेट
प्रतियोगिता में 4 वर्ष से 35 वर्ष तक सभी आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया. जिन्हें अपने प्रदर्शन के आधार पर गोल्ड, सिल्वर और ब्रांज रैंक प्रदान कर ऑनलाइन ई-सर्टिफिकेट दिया गया.