कोरबा : गोंडवाना गणतंत्र पार्टी(गोंगपा) के सुप्रीमो हीरा सिंह मरकाम के निधन के बाद अब इस पार्टी की कमान उनके सुपुत्र तुलेश्वर मरकाम ने संभाली है. दादा हीरा सिंह कोरबा जिले के पाली तानाखार विधानसभा सीट से चुनाव लड़ते रहे हैं. जहां वह जीते तो नहीं, लेकिन दूसरे नंबर पर बने रहते हैं. पिछले चुनाव में भी हीरा सिंह मरकाम को 57 हजार 315 मत मिले थे. यहां गोंगपा का जनाधार मजबूत है. पिछले विधानसभा में गोंगपा ने इस विधानसभा में बीजेपी जैसी राष्ट्रीय पार्टी को तीसरे नंबर पर धकेला था.
कौन होगा पाली तानाखार से गोंगपा का चेहरा ? : कयास लगाए जा रहे हैं कि इस सीट से स्वर्गीय हीरा सिंह मरकाम के पुत्र तुलेश्वर मरकाम चुनाव लड़ेंगे. जो पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं. लेकिन फिलहाल इस बात पर अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है. खुद तुलेश्वर कहते हैं कि हमारी पार्टी में किसी भी तरह का निर्णय कोर कमेटी लेती है. जिसकी बैठक राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान होगी. ये बैठक सितंबर महीने में प्रस्तावित है.
मंडला के अधिवेशन में हम किसी भी प्रत्याशी के चुनाव लड़ने पर अंतिम निर्णय लेंगे. 3 सिंतबर की शाम को हम छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों की पहली सूची जारी करेंगे. जिसमें 20 लोगों का नाम तय कर लेने का टारगेट हमने तय किया है.'' तुलेश्वर मरकाम, राष्ट्रीय अध्यक्ष गोंगपा
अभी किसी भी सीट के लिए नहीं हुई है अधिकृत घोषणा : इसी दिन प्रत्याशियों की अधिकृत तौर पर घोषणा की जाएगी. फिलहाल किसी भी सीट पर अधिकृत तौर पर प्रत्याशी की घोषणा नहीं की गई है. हालांकि कार्यकर्ताओं का मन है कि पिता के बाद तुलेश्वर ही पाली तानाखार सीट से चुनाव लड़ें. कोर कमेटी की बैठक के बाद अधिकृत घोषणा होगी.
बसपा से गठबंधन हुआ तो 60 सीटों पर उतारेंगे प्रत्याशी : पिछले विधानसभा चुनाव में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का गठबंधन समाजवादी पार्टी से था. सपा के सुप्रीमो अखिलेश यादव दादा हीरा सिंह मरकाम के प्रचार के लिए पाली तानाखार आए थे. इस बार तुलेश्वर मरकाम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. जिनका कहना है कि बहुजन समाज पार्टी से हम गठबंधन कर सकते हैं. फिलहाल बातचीत का दौर जारी है. यदि हमारा गठबंधन बसपा से हो जाता है. तो हम 50-50 फीसदी सीट पर चुनाव लड़े सकते हैं. अभी 60 सीट की तैयारी कर ली है.
बात बनीं तो होगा गठबंधन : तुलेश्वर मरकाम की माने तो गठबंधन होता है, तो सीटों का बंटवारा भी करेंगे. यदि किसी से गठबंधन नहीं हुआ. तो हम पूरे के पूरे 90 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. पिछली बार बसपा और जनता कांग्रेस जोगी का गठबंधन था. लेकिन वह अब टूट चुका है. जनता कांग्रेस जोगी की पार्टी से भी हमारी बातचीत अभी शुरुआती दौर में है. बात बनी तो ही गठबंधन होगा.