कोरबा : छत्तीसगढ़ राज्य शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो रही है. 2 मार्च से 12वीं का पहला पर्चा होगा और 3 मार्च से 10वीं की परीक्षाएं शुरू होंगी. दोनों की कक्षा को मिलाकर इस साल जिले में कुल 25 हजार 297 छात्र परीक्षा में शामिल हो रहे है.
बोर्ड परीक्षाओं के लिए इस साल 81 केंद्र में जिले में बनाए गए है. जहां केंद्र अध्यक्ष के तौर पर सभी स्कूलों के प्राचार्यो को जिम्मेदारी दी गई है. परीक्षाओं से संचालन से पहले सभी केंद्र अध्यक्षों की ट्रैनिंग और बैठक पहले ही ली जा चुकी है. पिछले साल नकल प्रकरण की संख्या शून्य होने की वजह से इस वर्ष विभाग ने एक भी परीक्षा केंद्र को संवेदनशील की श्रेणी में नहीं रखा है.
उड़नदस्ता की 5 टीमें करेंगी निगरानी
नकल प्रकरण के साथ ही परीक्षा के दौरान होने वाली अन्य अनियमितता और लापरवाही पर नजर रखने के लिए शिक्षा विभाग ने उड़नदस्ता की 5 टीमों का गठन किया है. जो की बोर्ड परीक्षा के दौरान विभिन्न परीक्षा केंद्रों की निगरानी करेगी.शहरी क्षेत्रों में बोर्ड परीक्षा का संचालन कड़ाई से किया जाता है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में अक्सर ढिलाई बरती जाती है. इसकी वजह से नकल और दूसरी लापरवाही बरती जाती है.