कोरबा : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव साल 2023 में होना है. चुनाव में अब महज डेढ़ वर्ष का समय बचा है. लेकिन प्रदेश में राजनीतिक दलों ने अभी से चुनावी मोड में काम करना शुरू कर दिया है. संगठनों के युवा विंग के कार्यकर्ता भी अब एक्टिव हो चुके हैं. वहीं अपनी नियुक्ति के डेढ़ वर्ष बाद भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू पहली बार कोरबा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत (Chhattisgarh BJP Yuva Morcha president taunts Congress) की. अमित ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में युवा मोर्चा का अहम योगदान रहेगा. हम घर-घर जाएंगे. बूथ स्तर पर सरकार की नाकामियां उजागर की जाएंगी. इस डेढ़ वर्ष के दौरान हम सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करेंगे. अमित ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के नाम लगातार नशे के कारोबारियों और ड्रग्स माफियाओं में शामिल रहे हैं. शराबबंदी का वादा कर कांग्रेस सरकार उस मुद्दे को ही भूल चुकी है.
हम वन बूथ 20 यूथ का कार्यक्रम चला रहे हैं. इसमें मंडल और जिला के साथ-साथ बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की भी अहम भूमिका होगी. हर बूथ के कार्यकर्ताओं से काम लिया जाएगा. यही युवा मोर्चा की विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी भूमिका होगी. युवा मोर्चा 2023 में एक नया अध्याय रचेगा.
सवाल- नशे के कारोबार की बात हो या फिर शराबबंदी का मुद्दा, इनका विरोध तेवर के साथ नहीं हो रहा है. कार्यकर्ता फील्ड पर नहीं दिख रहे हैं?
जवाब- देखिए बीते दो वर्षों से कांग्रेस के पास एक बहाना था. वह कोरोना प्रोटोकॉल के नाम पर किसी भी आंदोलन को नहीं होने दे रहे थे. पिछले कुछ दिनों से हमने लगातार सक्रियता दिखाई है. मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियों समेत 70 विधायकों को हमने ये वादे याद दिलाए हैं. महिला विधायकों को छोड़कर सभी विधायकों के विरोध में प्रदर्शन किया है. मैंने खुद रायपुर में सीएम हाउस के सामने प्रदर्शन किया था. हमने हमने न सिर्फ मंत्रियों और सीएम को बल्कि हाल ही में जब राहुल गांधी छत्तीसगढ़ आए थे, तब उनके विरोध में भी प्रदर्शन किया. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में काफी वायरल हुआ था. युवा मोर्चा जो बोलता है, वह करता है. हम लगातार मुखर होकर सरकार का विरोध कर रहे हैं.
सवाल- आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण में भी क्या युवा मोर्चा की भूमिका होगी. क्या आप युवा मोर्चा के कोटे से टिकट मांगेंगे?
जवाब- देखिए मैं तो भारतीय जनता पार्टी का एक छोटा सा कार्यकर्ता हूं. हम पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का सम्मान करते हैं. जो भी वह आदेश करेंगे, फैसला लेंगे, हम उसी दिशा में काम करेंगे. आने वाले चुनाव में यदि हमारी भूमिका तय की जाएगी और शीर्ष नेतृत्व को लगता है कि युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को भी चुनावी मैदान में उतारना चाहिए तो हम इस फैसले का स्वागत करेंगे. हम हर जिम्मेदारी निभाएंगे. युवा मोर्चा का हर कार्यकर्ता इसके लिए आतुर है.
सवाल- कांग्रेस सरकार ने राजीव युवा मितान क्लब योजना लॉन्च की है, जिसके जरिये युवाओं को जोड़ने का प्रयास है. ग्रुप बनाकर नगद राशि खातों में हस्तांतरित की जाएगी. इसका काउंटर आप कैसे करेंगे?
जवाब- पहले तो कांग्रेस को यह बताना चाहिए कि अपने घोषणा पत्र में उन्होंने वादा किया था कि वह युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देंगे. यह वादा भी अधूरा है. अब कांग्रेस एक नई योजना के साथ आई है. लाखों युवा रोजगार कार्यालय में पंजीकृत हैं, लेकिन 2500 रुपये मासिक तो दूर एक रुपया भी उन्हें नहीं दिया गया. अब यह राजीव युवा क्लब के माध्यम से पंचवर्षीय योजना बना रहे हैं.
यह योजना अपने आपमें हास्यास्पद है. सरकार के पास डेढ़ वर्ष का समय है और 5 साल की योजना बनाई जा रही है. कांग्रेस की ओर से अपने कार्यकर्ताओं को उपकृत करने के लिए सीधे पैसे न देकर गली-मोहल्ला क्लब के बहाने उन्हें पैसे दिये जा रहे हैं. इसका लाभ चुनाव में लिया जाएगा. क्योंकि इनके कार्यकर्ता लगातार ड्रग्स माफियाओं के तौर पर सामने आ रहे हैं. यह उनकी जेब भरने का काम कर रहे हैं.
सवाल- आप खुद ही कह रहे हैं कि राशि सरकारी खजाने से युवाओं को दी जाएगी. तब इसकी क्या गारंटी है कि युवा मोर्चा के कार्यकर्ता इस ओर आकर्षित नहीं होंगे?
जवाब- युवा मोर्चा के कार्यकर्ता बिल्कुल भी आकर्षित नहीं होंगे. देखिए हमारी जो पार्टी है, उसकी विचारधारा अलग है. हमारी विचारधारा देश की संस्कृति वाली है. हमारी विचारधारा देश की रक्षा और सुरक्षा की है. हमारी विचारधारा हिंदुत्व की रक्षा की है. ऐसे में भारतीय जनता युवा मोर्चा का कोई भी कार्यकर्ता इस योजना से नहीं जुड़ेगा. हां हमारे कार्यकर्ता इसका विरोध जरूर करेंगे.
पहले तो जो छत्तीसगढ़ में पंजीकृत बेरोजगार युवा हैं, उनकी चिंता करनी चाहिए. उन्हें रोजगार कैसे मिले, इसपर विचार किया जाना चाहिए. आज छत्तीसगढ़ में यह स्थिति पैदा हो गई है कि युवा आत्महत्या करने को मजबूर हैं. क्या सरकार को युवाओं की चिंता नहीं है. हमारा आंदोलन सरकार के खिलाफ लगातार चलता रहेगा. आने वाले समय में आपको एक बड़ा आंदोलन कांग्रेस सरकार के खिलाफ देखने को मिलेगा.