ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा 15 अप्रैल से 24 मई तक

छत्तीसगढ़ बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा 15 अप्रैल से 24 मई तक कराई जाएगी. बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए स्थानीय स्तर पर सभी 282 परीक्षा केन्द्रों में मेडिकल टीम भेजने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए गए हैं.

board exams during corona
कोरोना काल में बोर्ड परीक्षा
author img

By

Published : Apr 8, 2021, 5:11 PM IST

कोरबा: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा 15 अप्रैल से 24 मई तक आयोजित की जाएगी. 10वीं की परीक्षाएं 15 अप्रैल से 1 मई तक और 12वीं की परीक्षाएं 3 मई से 24 मई तक ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. इन परीक्षाओं में नियमित, प्राइवेट और पत्राचार के माध्यम से सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों की परीक्षाएं अलग-अलग तिथि को आयोजित होगी.

कोरबा जिले में 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए 282 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं. परीक्षार्थी कोविड-19 प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए परीक्षा देंगे. कलेक्टर किरण कौशल ने सभी परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों के कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए हैं. परीक्षा केन्द्रों के आकस्मिक निरीक्षण के लिए जिला स्तर पर 6 निरीक्षण दल का गठन भी कर दिया है. गठित निरीक्षण दल परीक्षा वाले दिन सुबह 8 बजे जिला कार्यालय में उपस्थित रहेंगे. निर्धारित रूट के अनुसार परीक्षा केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण करेंगे और बनाए गए नकल प्रकरण की जानकारी से परीक्षा प्रभारी को अवगत कराएंगे. सभी दलों में दल प्रभारी सहित सदस्यों की संख्या पांच है. निरीक्षण दल में जिला स्तर के अधिकारियों को दल प्रभारी बनाया गया है. निरीक्षण दल में सदस्य के रूप में स्कूलों के व्याख्याता और शिक्षकों को शामिल किया गया है.

सभी परीक्षा केन्द्रों में मेडिकल टीम

कोविड-19 महामारी के दौरान बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए स्थानीय स्तर पर सभी 282 परीक्षा केन्द्रों में मेडिकल टीम भेजने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए गए हैं.

मेडिकल टीम सभी परीक्षा केन्द्रों में जाकर विद्यार्थियों के स्वास्थ्य से संबंधित स्थिति और कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए किए गए उपायों का जायजा लेंगे. जिले के दूरस्थ परीक्षा केन्द्रों में परीक्षार्थियों के आने-जाने के लिए वाहन की व्यवस्था करने के निर्देश जिला परिवहन अधिकारी को दिए हैं. परीक्षा केन्द्रों में वाहनों की व्यवस्था के लिए डिप्टी कलेक्टर भरोसा राम ठाकुर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है.

छत्तीसगढ़ में तय समय पर होगी 10वीं और 12वीं की परीक्षा


कोरोना पीड़ित विद्यार्थी नहीं हो सकेंगे परीक्षा में शामिल

कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में निर्धारित समय सारिणी के अनुसार ही कराई जाएगी. परीक्षाओं में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के हित के लिए राज्य शासन ने महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इस संबंध में निर्देश भी जारी कर दिए हैं. निर्देशानुसार विद्यार्थियों को जारी प्रवेश पत्र और परीक्षा केन्द्रों के अधिकारी-कर्मचारियों के ड्यूटी आदेश के आधार पर परीक्षा केन्द्रों तक आने-जाने की अनुमति रहेगी. जो विद्यार्थी कोरोना संक्रमण, लाॅकडाउन, कंटेनमेंट जोन के कारण किसी विषय या सभी विषयों में अनुपस्थित रहते हैं तो उनकी अंकसूची में अनुपस्थित ना लिखकर 'सी' लिखा जाएगा. ऐसे विद्यार्थियों को सारे विषय में अंक नहीं दिए जाएंगे परंतु उसे पास श्रेणी में उत्तीर्ण माना जाएगा.

कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए देनी होगी बोर्ड परीक्षा


कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए बोर्ड परीक्षा में कोरोना पीड़ित विद्यार्थियों को किसी भी परिस्थिति में परीक्षा में नहीं बिठाया जाएगा. ऐसे विद्यार्थी जिनकी अंकसूची में 'सी' अंकित होगी उनके लिए पूरक परीक्षा के साथ विशेष परीक्षा आयोजित की जाएगी. विशेष परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर उनकी अंकसूची में 'सी' के स्थान पर प्राप्तांक अंकित कर पुनरीक्षित अंकसूची जारी की जाएगी और उन्हें श्रेणी भी दी जाएगी.

परीक्षा केन्द्र में प्रवेश से लेकर छात्रों की बैठक व्यवस्था में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा. कक्ष की क्षमता का 50 प्रतिशत तक ही छात्रों को कक्ष में बैठाया जाएगा. सभी छात्र, शिक्षक और शालाओं के अन्य अधिकारी-कर्मचारियों को मास्क पहनना जरूरी होगा. परीक्षा केन्द्रों को सैनिटाइज किया जाएगा और विद्यार्थियों सहित अधिकारी-कर्मचारियों के हाथों को सैनिटाइज करने की व्यवस्था भी की जाएगी.

कोरबा: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा 15 अप्रैल से 24 मई तक आयोजित की जाएगी. 10वीं की परीक्षाएं 15 अप्रैल से 1 मई तक और 12वीं की परीक्षाएं 3 मई से 24 मई तक ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. इन परीक्षाओं में नियमित, प्राइवेट और पत्राचार के माध्यम से सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों की परीक्षाएं अलग-अलग तिथि को आयोजित होगी.

कोरबा जिले में 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए 282 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं. परीक्षार्थी कोविड-19 प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए परीक्षा देंगे. कलेक्टर किरण कौशल ने सभी परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों के कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए हैं. परीक्षा केन्द्रों के आकस्मिक निरीक्षण के लिए जिला स्तर पर 6 निरीक्षण दल का गठन भी कर दिया है. गठित निरीक्षण दल परीक्षा वाले दिन सुबह 8 बजे जिला कार्यालय में उपस्थित रहेंगे. निर्धारित रूट के अनुसार परीक्षा केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण करेंगे और बनाए गए नकल प्रकरण की जानकारी से परीक्षा प्रभारी को अवगत कराएंगे. सभी दलों में दल प्रभारी सहित सदस्यों की संख्या पांच है. निरीक्षण दल में जिला स्तर के अधिकारियों को दल प्रभारी बनाया गया है. निरीक्षण दल में सदस्य के रूप में स्कूलों के व्याख्याता और शिक्षकों को शामिल किया गया है.

सभी परीक्षा केन्द्रों में मेडिकल टीम

कोविड-19 महामारी के दौरान बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए स्थानीय स्तर पर सभी 282 परीक्षा केन्द्रों में मेडिकल टीम भेजने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए गए हैं.

मेडिकल टीम सभी परीक्षा केन्द्रों में जाकर विद्यार्थियों के स्वास्थ्य से संबंधित स्थिति और कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए किए गए उपायों का जायजा लेंगे. जिले के दूरस्थ परीक्षा केन्द्रों में परीक्षार्थियों के आने-जाने के लिए वाहन की व्यवस्था करने के निर्देश जिला परिवहन अधिकारी को दिए हैं. परीक्षा केन्द्रों में वाहनों की व्यवस्था के लिए डिप्टी कलेक्टर भरोसा राम ठाकुर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है.

छत्तीसगढ़ में तय समय पर होगी 10वीं और 12वीं की परीक्षा


कोरोना पीड़ित विद्यार्थी नहीं हो सकेंगे परीक्षा में शामिल

कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में निर्धारित समय सारिणी के अनुसार ही कराई जाएगी. परीक्षाओं में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के हित के लिए राज्य शासन ने महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इस संबंध में निर्देश भी जारी कर दिए हैं. निर्देशानुसार विद्यार्थियों को जारी प्रवेश पत्र और परीक्षा केन्द्रों के अधिकारी-कर्मचारियों के ड्यूटी आदेश के आधार पर परीक्षा केन्द्रों तक आने-जाने की अनुमति रहेगी. जो विद्यार्थी कोरोना संक्रमण, लाॅकडाउन, कंटेनमेंट जोन के कारण किसी विषय या सभी विषयों में अनुपस्थित रहते हैं तो उनकी अंकसूची में अनुपस्थित ना लिखकर 'सी' लिखा जाएगा. ऐसे विद्यार्थियों को सारे विषय में अंक नहीं दिए जाएंगे परंतु उसे पास श्रेणी में उत्तीर्ण माना जाएगा.

कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए देनी होगी बोर्ड परीक्षा


कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए बोर्ड परीक्षा में कोरोना पीड़ित विद्यार्थियों को किसी भी परिस्थिति में परीक्षा में नहीं बिठाया जाएगा. ऐसे विद्यार्थी जिनकी अंकसूची में 'सी' अंकित होगी उनके लिए पूरक परीक्षा के साथ विशेष परीक्षा आयोजित की जाएगी. विशेष परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर उनकी अंकसूची में 'सी' के स्थान पर प्राप्तांक अंकित कर पुनरीक्षित अंकसूची जारी की जाएगी और उन्हें श्रेणी भी दी जाएगी.

परीक्षा केन्द्र में प्रवेश से लेकर छात्रों की बैठक व्यवस्था में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा. कक्ष की क्षमता का 50 प्रतिशत तक ही छात्रों को कक्ष में बैठाया जाएगा. सभी छात्र, शिक्षक और शालाओं के अन्य अधिकारी-कर्मचारियों को मास्क पहनना जरूरी होगा. परीक्षा केन्द्रों को सैनिटाइज किया जाएगा और विद्यार्थियों सहित अधिकारी-कर्मचारियों के हाथों को सैनिटाइज करने की व्यवस्था भी की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.