ETV Bharat / state

आज से 12वीं बोर्ड का 'एग्जाम फ्रॉम होम', 5 दिन में उत्तर लिखकर जमा करेंगे स्टूडेंट्स

author img

By

Published : Jun 1, 2021, 11:22 AM IST

Updated : Jun 1, 2021, 2:24 PM IST

छत्तीसगढ़ में 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद आज से 12वीं परीक्षा का भी इंतजाम कर दिया गया है. (01 जून) यानी आज से परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका दोनों एक साथ एक बंद लिफाफे में दी जा रही है. 5 दिनों बाद छठवें दिन छात्रों को आंसर कॉपी जमा करनी होगी. इस दिन कॉपी जमा ना करने पर एबसेंट माना जाएगा.

CGbse 12 board exam
एग्जाम फ्रॉम होम 12वीं बोर्ड

कोरबा: दसवीं के बाद अब 12वीं के परीक्षार्थियों को भी अगली कक्षा में पहुंचाने का इंतजाम छत्तीसगढ़ सरकार ने कर दिया है. 12वीं के छात्र परीक्षा जरूर दे रहे हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें एक उत्तर पुस्तिका में उत्तर लिखने के लिए 5 दिनों का समय मिला है. आज से स्कूलों से परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका दोनों एक साथ दिया जा रहा है. 5 विषय के प्रश्न पत्र के आधार पर उत्तर लिखने के लिए परीक्षार्थियों के पास 5 दिन का समय है. छठवें दिन वह उत्तर भरकर इसे स्कूल में वापस जमा करेंगे. जिसके आधार पर 12वीं के परीक्षार्थियों का परिणाम घोषित किया जाएगा.

12वीं बोर्ड का 'एग्जाम फ्रॉम होम'

13 हजार 348 परीक्षार्थी होंगे
जिले में इस साल 13 हजार 348 परीक्षार्थी 12वीं कक्षा की परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. जिसकी प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है. परीक्षार्थियों को एक साथ पांचों विषय के प्रश्नपत्र एक लिफाफे में बंद कर दिया जा रहा है. उनसे हस्ताक्षर भी लिया जा रहा है. 5 दिन के बाद छठवें दिन परीक्षार्थी को उत्तर पुस्तिका जमा करनी होगी. छठवें दिन भी उत्तर पुस्तिका जमा नहीं करने वाले परीक्षार्थी को परीक्षा में अनुपस्थित माना जाएगा. परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए सभी परीक्षा केंद्र सरकारी छुट्टी वाले दिन भी खुले रहेंगे. 1 जून से लेकर 5 जून तक परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र और आंसर शीट बांटी जा रही है.

पढ़ें- छत्तीसगढ़ में 'एग्जाम फ्रॉम होम' पैटर्न पर हो सकती है 12वीं की बोर्ड परीक्षा, देखें मंत्री ने क्या कहा

जिले में 180 सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल
जिले में 180 सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल हैं. जहां से छात्र प्रश्न पत्र और आंसर शीट ले सकते हैं. पहले केंद्रों की संख्या कम हुआ करती थी, लेकिन कोरोना काल को देखते हुए परीक्षार्थियों को अधिक सुविधा दिए जाने के कारण सभी स्कूलों को परीक्षा केंद्र बना दिया गया है. सभी स्कूलों में एक केंद्र अध्यक्ष भी नियुक्त किए गए हैं जो सारी प्रक्रिया को पूरा करवाएंगे. उत्तर पुस्तिका करते समय परीक्षार्थियों को हस्ताक्षर भी करना होगा.

कोरबा: दसवीं के बाद अब 12वीं के परीक्षार्थियों को भी अगली कक्षा में पहुंचाने का इंतजाम छत्तीसगढ़ सरकार ने कर दिया है. 12वीं के छात्र परीक्षा जरूर दे रहे हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें एक उत्तर पुस्तिका में उत्तर लिखने के लिए 5 दिनों का समय मिला है. आज से स्कूलों से परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका दोनों एक साथ दिया जा रहा है. 5 विषय के प्रश्न पत्र के आधार पर उत्तर लिखने के लिए परीक्षार्थियों के पास 5 दिन का समय है. छठवें दिन वह उत्तर भरकर इसे स्कूल में वापस जमा करेंगे. जिसके आधार पर 12वीं के परीक्षार्थियों का परिणाम घोषित किया जाएगा.

12वीं बोर्ड का 'एग्जाम फ्रॉम होम'

13 हजार 348 परीक्षार्थी होंगे
जिले में इस साल 13 हजार 348 परीक्षार्थी 12वीं कक्षा की परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. जिसकी प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है. परीक्षार्थियों को एक साथ पांचों विषय के प्रश्नपत्र एक लिफाफे में बंद कर दिया जा रहा है. उनसे हस्ताक्षर भी लिया जा रहा है. 5 दिन के बाद छठवें दिन परीक्षार्थी को उत्तर पुस्तिका जमा करनी होगी. छठवें दिन भी उत्तर पुस्तिका जमा नहीं करने वाले परीक्षार्थी को परीक्षा में अनुपस्थित माना जाएगा. परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए सभी परीक्षा केंद्र सरकारी छुट्टी वाले दिन भी खुले रहेंगे. 1 जून से लेकर 5 जून तक परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र और आंसर शीट बांटी जा रही है.

पढ़ें- छत्तीसगढ़ में 'एग्जाम फ्रॉम होम' पैटर्न पर हो सकती है 12वीं की बोर्ड परीक्षा, देखें मंत्री ने क्या कहा

जिले में 180 सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल
जिले में 180 सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल हैं. जहां से छात्र प्रश्न पत्र और आंसर शीट ले सकते हैं. पहले केंद्रों की संख्या कम हुआ करती थी, लेकिन कोरोना काल को देखते हुए परीक्षार्थियों को अधिक सुविधा दिए जाने के कारण सभी स्कूलों को परीक्षा केंद्र बना दिया गया है. सभी स्कूलों में एक केंद्र अध्यक्ष भी नियुक्त किए गए हैं जो सारी प्रक्रिया को पूरा करवाएंगे. उत्तर पुस्तिका करते समय परीक्षार्थियों को हस्ताक्षर भी करना होगा.

Last Updated : Jun 1, 2021, 2:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.