कोरबा: कटघोरा कृषि प्रशिक्षण केंद्र में बड़ा हादसा टल गया. दफ्तर की सीलिंग एकाएक भरभराकर नीचे गिर गई. गनीमत ये रही कि घटना के वक्त कार्यालय में कोई नहीं था. नहीं तो घटना को लेकर कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों ने पीडब्लूडी (PWD) विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाया है.
कर्मचारियों ने बताया कि जैसे ही वे कृषि प्रशिक्षण केंद्र का बहुद्देशीय कार्यालय खोलने पहुंचे, उसी वक्त अचानक वरिष्ठ कृषि अधिकारी के कार्यालय की फॉल सीलिंग भरभराकर गिर गई. घटना में वरिष्ठ कृषि अधिकारी आर के सोनवानी बाल बाल बच गए.
कार्यालय में कोई नहीं थी मौजूद
वरिष्ठ कृषि अधिकारी अपने कार्यालय में कुछ लोगों से बातचीत कर रहे थे. इसी बीच सीलिंग धराशाई हो गई, जिसकी वजह से नीचे रखी कुर्सी और टेबल क्षतिग्रस्त हो गए. गनीमत रही कि उस वक्त कोई फरियादी कार्यालय में मौजूद नहीं थे. जिस जगह सीलिंग गिरी वहां अक्सर किसान या जनप्रतिनिधि बैठे रहते हैं.
बदहाल शिक्षा व्यवस्था: जर्जर भवन में मॉडल स्कूल, शिकायत के बाद मरम्मत के निर्देश
जांच की मांग
बताया जा रहा कि इस बिल्डिंग का निर्माण पीडब्ल्यूडी (PWD) विभाग ने कराया था. भवन बने अभी ज्यादा वक्त भी नहीं हुआ है. ऐसे में इस तरह की घटना ने विभागीय अफसरों की लापरवाही और भ्रष्टाचार को को सामने ला दिया है. कृषि विभाग के अधिकारियों ने मामले की जांच की मांग की है.
ब्लासटिंग से गिर चुका है प्लास्टर
जिले में भवनों का प्लास्टर गिरने का ये कोई पहला मामला नहीं है. पिछले दिनों जिले के हरदीबाजार स्थित आर्यन पब्लिक स्कूल की छत का प्लास्टर एसईसीएल (SECL) दीपका की ओर से की जा रही ब्लास्टिंग के कारण भरभरा कर गिर गया. हादसे में स्कूल के संचालक अजय कुमार दुबे का दफ्तर क्षतिग्रस्त हो गया था. गनीमत रही कि, जिस वक्त हादसा हुआ, उस समय संचालक या कोई स्टाफ कार्यालय में मौजूद नहीं था. नहीं तो बड़ा नुकसान हो सकता था.