कोरबा : जिले के गेवरा खदान में हुई घटना में दीपका पुलिस ने सब इंस्पेक्टर उदय कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. कबाड़ चोरों पर गोली दागने के खिलाफ SI पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया.
19 फरवरी की रात गेवरा खदान में पेट्रोलिंग के दौरान चोरी के संदेह में सब इंस्पेक्टर ने 6 राउंड गोली चला दी थी. जिसमें नोनबिर्रा खलारी गांव निवासी सालिक राम घायल हो गया था. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था फिलहाल अपोलो बिलासपुर में उसका इलाज जारी है. CISF ने बताया कि चोरी की नियत से खदान में घुसे अज्ञात व्यक्तियों को रोकने के दौरान उन पर हमला हुआ था, बचाव के लिए फायरिंग की गई थी. जांच के बाद दीपका पुलिस ने पाया कि जवान ने जानबूझकर गोली चलाई थी. पुलिस ने बताया कि उदय कुमार ने अपने पोस्ट का गलत इस्तमाल किया था जो अपराध की श्रेणी में आता है.
गेवरा खदान में गोलीबारी, चोरी करने पहुंचे थे बदमाश
दीपका पुलिस ने जांच करते हुए CISF के उदय कुमार के खिलाफ धारा 307 हत्या के प्रयास करने का मामला दर्ज कर लिया है. CISF भी डिपार्टमेंटल उदय कुमार के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है.