कोरबा : जिले में कटघोरा थाने क्षेत्र के पुरानी बस्ती में नाबालिग से अनाचार का मामला सामने आया है. आरोपी युवक ने नाबालिग को प्रेमजाल में फंसाकर उसके साथ 4 साल से अनाचार कर रहा था. पुलिस आरोपी युवक की तलाश कर रही है.
जानिए क्या है पूरा मामला
आरोपी युवक हाशिम खान नाबालिग लड़की को अपने प्रेमजाल में फंसाया. उसके बाद शादी का झांसा देकर लगातार दैहिक शोषण किया. शादी के नाम पर आरोपी ने नोटरी से शपथ पत्र भी बनवाया. इसके बाद लड़की को गांव से दूर एक घर में रखा था.
इस दौरान आरोपी लड़की से मारपीट करता रहा. बंधक बनाकर उसके साथ अनाचार करता रहा. जब लड़की ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने एक बार फिर नोटरी से एक एफिडेविट बनवाया, जिसमें शादी तोड़ने का जिक्र था. आरोपी के रवैए से लड़की की जिंदगी खतरे में पड़ गई.
पढ़ें- कोरबा: रैनपुर में बस और ट्रेलर आपस मे भिड़े, 12 यात्री घायल
पीड़िता की शिकायत पर कटघोरा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है.