कोरबा: दीपका में नगर पालिका चुनाव के प्रत्याशियों ने नामांकन फॉर्म दाखिल किया है. इस दौरान उप तहसील दीपका कार्यालय में दावेदारों और कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा रहा.
नामांकन फॉर्म जमा करने के अंतिम दिन फॉर्म जमा करने के लिए प्रत्याशियों की होड़ लगी रही. बीजेपी, कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशियों ने फॉर्म जमा किए. बीजेपी ने इस बार प्रत्याशियों के चयन में बदलाव किए हैं जिसे लेकर कार्यकर्ता असंतुष्ट दिखाई दिए, वहीं नए कार्यकर्ताओं को भी इस बार पार्टी ने मौका दिया है.
पढ़ें: टिकट को लेकर कांग्रेस में कलह पर सीएम ने दी सफाई, बोले- सबको मना लेंगे
बीजेपी प्रत्याशी कुसुमलता केवट की जगह वार्ड-14 से राजेंद्र राजपूत को टिकट दिया गया है, इसी तरह वार्ड-13 से बीजेपी प्रत्याशी अक्षर नायर की जगह पिछले 3 समय से निर्दलीय पार्षद रहे अरुणेश तिवारी का टिकट दिया गया है.