ETV Bharat / state

बृजमोहन ने कांग्रेस पर कसा तंज, कहा- 'ना नौ मन तेल होगा और ना राधा नाचेगी'

विधायक बृजमोहन अग्रवाल सोमवार को भाजपा प्रत्याशी ज्योतिनंद दुबे के नामांकन दाखिल में पहुंचे.कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में कांग्रेस पर कहावत के जरिए तंज कसा.

बृजमोहन अग्रवाल
author img

By

Published : Apr 1, 2019, 11:10 PM IST

बृजमोहन अग्रवाल सोमवार को भाजपा प्रत्याशी ज्योतिनंद दुबे के नामांकन दाखिल में पहुंचे
कोरबा: विधायक बृजमोहन अग्रवाल सोमवार को भाजपा प्रत्याशी ज्योतिनंद दुबे के नामांकन दाखिल में पहुंचे. कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में कांग्रेस पर कहावत के जरिए तंज कसा. उन्होंने पप्पू और चौकीदार राजनीति पर भी बड़ा बयान दिया.

बृजमोहन अग्रवाल से जब कांग्रेस के चुनाव "न्याय योजना" घोषणा पर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहावत कहते हुए कहा कि "ना नौ मन तेल होगा और ना राधा नाचेगी". उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार ही नहीं बनेगी, तो न्याय योजना कहां से लागू होगी.

उनसे जब पूछा गया कि नेता लोग पप्पू और चौकीदार तक ही सीमित क्यों रह गए हैं. अन्य मुद्दे क्यों नहीं उठाते. इस पर कहा कि "राजनीतिक पार्टियां वहीं मुद्दे उठाती हैं, जो जनता पसंद करती है और हमारी पार्टी भी वही कर रही है"

बृजमोहन अग्रवाल सोमवार को भाजपा प्रत्याशी ज्योतिनंद दुबे के नामांकन दाखिल में पहुंचे
कोरबा: विधायक बृजमोहन अग्रवाल सोमवार को भाजपा प्रत्याशी ज्योतिनंद दुबे के नामांकन दाखिल में पहुंचे. कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में कांग्रेस पर कहावत के जरिए तंज कसा. उन्होंने पप्पू और चौकीदार राजनीति पर भी बड़ा बयान दिया.

बृजमोहन अग्रवाल से जब कांग्रेस के चुनाव "न्याय योजना" घोषणा पर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहावत कहते हुए कहा कि "ना नौ मन तेल होगा और ना राधा नाचेगी". उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार ही नहीं बनेगी, तो न्याय योजना कहां से लागू होगी.

उनसे जब पूछा गया कि नेता लोग पप्पू और चौकीदार तक ही सीमित क्यों रह गए हैं. अन्य मुद्दे क्यों नहीं उठाते. इस पर कहा कि "राजनीतिक पार्टियां वहीं मुद्दे उठाती हैं, जो जनता पसंद करती है और हमारी पार्टी भी वही कर रही है"

Intro:बृजमोहन अग्रवाल सोमवार को भाजपा प्रत्याशी ज्योतिनन्द दुबे का नामांकन दाखिल करवाने पहुंचे थे। नामांकन कार्यक्रम के बाद बृजमोहन अग्रवाल ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर कहावत के ज़रिए तंज कसा। उन्होंने पप्पू और चौकिदार राजनीति पर भी बड़ा बयान दिया है।


Body:बृजमोहन अग्रवाल से जब कांग्रेस के चुनाव "न्याय योजना" घोषणा पर पूछा गया तो उन्होंने कहावत कहते हुए कहा कि "ना नौ मन तेल होगा और ना राधा नाचेगी।" उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार ही नहीं बनेगी तो न्याय योजना ही लागू नहीं होगी।
बृजमोहन अग्रवाल ने आगे मीडिया से बातचीत में एक बड़ी बात कह दी। बृजमोहन से जब पूछा गया कि नेता लोग पप्पू और चौकिदार तक ही सीमित क्यों रह गए हैं, अन्य मुद्दे क्यों नहीं उठा रहे हैं। इस पर उन्होंने कहा कि "राजनीतिक पार्टियां वही मुद्दे उठती हैं जो जनता पसन्द करती है और हमारी पार्टी भी वही कर रही है।"


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.