ETV Bharat / state

कोरबा में मोबाइल के लिए खूनी संघर्ष, जानिए कैसे बढ़ा विवाद - कोरबा में मोबाइल

Korba Crime news कोरबा में मोबाइल के लिए चाचा-भतीजे में खूनी संघर्ष हुआ. इस खूनी संघर्ष में तीन लोग घायल हो गए. तीनों का इलाज जारी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Bloody fight for mobile in Korba
कोरबा में खूनी संघर्ष
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 4, 2024, 9:24 PM IST

कोरबा में मोबाइल के लिए खूनी संघर्ष

कोरबा: जिले के वनांचल क्षेत्र गढ़कटरा में महज एक मोबाइल फोन के लिए चाचा और भतीजे में लाठी-डंडा चल गया. चाचा ने भतीजे पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाया. इससे भतीजा गुस्सा गो दआ और चाचा सहित तीन लोगों को डंडे से जमकर पीटा. डंडे का वार काफी घातक था, जिससे घर के 2 बुजुर्ग सदस्य और आरोपी के चाचा के सर पर गंभीर चोट आई है. इस घटना के बाद खून से लथपथ 3 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल घायलों का इलाज जारी है.

जानिए पूरा मामला : ये मामला कोरबा जिले के बालको थाना क्षेत्र का है. गढ़कटरा क्षेत्र के बाघमारा गांव में शनि सिंह को गंभीर चोट आई है. शनि सिंह फिलहाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल कोरबा में भर्ती हैं. जहां उसका इलाज किया जा रहा है. शनि ने बताया कि, "कुछ दिन पहले घर से मोबाइल की चोरी हो गई थी. पहले तो लगा कि मोबाइल डिस्चार्ज होने के कारण स्विच ऑफ हो गया है और घर पर ही रखा हुआ होगा. लेकिन काफी ढूंढने के बाद भी मोबाइल नहीं मिला. फिर पता चला कि भतीजे कार्तिक सिंह ने ही मोबाइल चोरी कर ली है और उसमें दूसरे नंबर का सिम भी लगा दिया है." इसी बात पर दोनों में विवाद बढ़ गया. इसके बाद भतीजे ने लाठी डंडे से चाचा और दो लोगों को पीट दिया.

डायल 112 टीम ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल: घायल शनी सिंह ने जानकारी दी कि," मेरे दोस्तों ने बताया कि कार्तिक ने मेरे मोबाइल को चुरा लिया है. इसी बात की जानकारी मैंने कार्तिक से लेनी चाही. जिस पर वह गुस्सा हो गया और डंडे से हमला कर दिया. इतना ही नहीं उसने मेरे पिता वीर सिंह और मां फूलबाई को भी डंडे से मार कर घायल कर दिया है." इस घटना में वृद्ध दंपति के साथ शनी सिंह को भी गंभीर चोट आई है. इसके बाद डायल 112 की टीम ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया है.

पुलिस कर रही जांच: घटना की जानकारी के बाद बालको थाना पुलिस ने अस्पताल के मेमो के आधार पर मामले को संज्ञान में लिया. बालको थाने में पदस्थ ट्रेनी डीएसपी और प्रभारी अविनाश कंवर ने बताया कि इस मामले में अस्पताल से मेमो मिला है. पीड़ितों का बयान भी लिया गया है. परिवार वालों का यह भी कहना है कि यह घर का मामला है. इसमें हम आगे की जांच कर रहे हैं." फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

रायपुर के डीडी नगर से पकड़ा गया हिस्ट्रीशीटर लुटेरा
दुर्ग में फ्लाईओवर का फॉल सीलिंग गिरा, बाल-बाल बचे लोग
जीपीएम में नशीली दवाओं की तस्करी करने वाले 2 तस्कर गिरफ्तार

कोरबा में मोबाइल के लिए खूनी संघर्ष

कोरबा: जिले के वनांचल क्षेत्र गढ़कटरा में महज एक मोबाइल फोन के लिए चाचा और भतीजे में लाठी-डंडा चल गया. चाचा ने भतीजे पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाया. इससे भतीजा गुस्सा गो दआ और चाचा सहित तीन लोगों को डंडे से जमकर पीटा. डंडे का वार काफी घातक था, जिससे घर के 2 बुजुर्ग सदस्य और आरोपी के चाचा के सर पर गंभीर चोट आई है. इस घटना के बाद खून से लथपथ 3 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल घायलों का इलाज जारी है.

जानिए पूरा मामला : ये मामला कोरबा जिले के बालको थाना क्षेत्र का है. गढ़कटरा क्षेत्र के बाघमारा गांव में शनि सिंह को गंभीर चोट आई है. शनि सिंह फिलहाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल कोरबा में भर्ती हैं. जहां उसका इलाज किया जा रहा है. शनि ने बताया कि, "कुछ दिन पहले घर से मोबाइल की चोरी हो गई थी. पहले तो लगा कि मोबाइल डिस्चार्ज होने के कारण स्विच ऑफ हो गया है और घर पर ही रखा हुआ होगा. लेकिन काफी ढूंढने के बाद भी मोबाइल नहीं मिला. फिर पता चला कि भतीजे कार्तिक सिंह ने ही मोबाइल चोरी कर ली है और उसमें दूसरे नंबर का सिम भी लगा दिया है." इसी बात पर दोनों में विवाद बढ़ गया. इसके बाद भतीजे ने लाठी डंडे से चाचा और दो लोगों को पीट दिया.

डायल 112 टीम ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल: घायल शनी सिंह ने जानकारी दी कि," मेरे दोस्तों ने बताया कि कार्तिक ने मेरे मोबाइल को चुरा लिया है. इसी बात की जानकारी मैंने कार्तिक से लेनी चाही. जिस पर वह गुस्सा हो गया और डंडे से हमला कर दिया. इतना ही नहीं उसने मेरे पिता वीर सिंह और मां फूलबाई को भी डंडे से मार कर घायल कर दिया है." इस घटना में वृद्ध दंपति के साथ शनी सिंह को भी गंभीर चोट आई है. इसके बाद डायल 112 की टीम ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया है.

पुलिस कर रही जांच: घटना की जानकारी के बाद बालको थाना पुलिस ने अस्पताल के मेमो के आधार पर मामले को संज्ञान में लिया. बालको थाने में पदस्थ ट्रेनी डीएसपी और प्रभारी अविनाश कंवर ने बताया कि इस मामले में अस्पताल से मेमो मिला है. पीड़ितों का बयान भी लिया गया है. परिवार वालों का यह भी कहना है कि यह घर का मामला है. इसमें हम आगे की जांच कर रहे हैं." फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

रायपुर के डीडी नगर से पकड़ा गया हिस्ट्रीशीटर लुटेरा
दुर्ग में फ्लाईओवर का फॉल सीलिंग गिरा, बाल-बाल बचे लोग
जीपीएम में नशीली दवाओं की तस्करी करने वाले 2 तस्कर गिरफ्तार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.