कोरबा: छत्तीसगढ़ में भूपेश (Bhupesh government) सरकार को ढाई साल पूरे हो गए हैं. सरकार के ढाई साल पूरे होने पर बीजेपी पूरे प्रदेश में सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए प्रदेशभर में हल्ला बोल अभियान चला रही है. इसी क्रम में कोरबा में भाजयुमो जिला अध्यक्ष पंकज सोनी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने शराब की बोतलें लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. मंत्री जयसिंह अग्रवाल के निवास के पास अग्रसेन चौक पर जुट गए और प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में शराब बंदी लागू करने की मांग की. प्रदेश सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की.
भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार ने वैक्सीन रोक कर दारू पिलाई. सरकार ने जो वादा किया था, लेकिन उसे पूरा ही नहीं कर रही. आज प्रदेश में महिलाएं, किसान और बुजुर्ग खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं.
छत्तीसगढ़ की महिला कांग्रेस सांसदों ने कहा- 'अपराध बढ़ रहे हैं, शराब बंद होनी चाहिए'
कार्यकर्ताओं ने दिखाया तेवर
अग्रसेन चौक कोरबा में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के निवास के निकट विरोध करते हुए भाजयुमो ने प्रदेश में शराब बंदी लागू करने की मांग की. भाजपाइयों का आरोप है की सरकार में आने से पूर्व कांग्रेसियों ने हाथ में गंगाजल लेकर शराब दुकानों को बंद करने की कसम ली थी. सत्ता मिलने के बाद सरकार अपना वादा भूल गई है. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपा.
भूपेश सरकार के ढाई साल: दंतेवाड़ा में BJYM ने विधायक देवती कर्मा से मांगा हिसाब
कम संख्या में पहुंचे कार्यकर्ता
शराबबंदी के मुद्दे पर राजस्व मंत्री निवास के समक्ष विरोध करने पहुंचे भाजयुमो के कार्यकर्ताओं की संख्या काफी कम रही. हाल ही में भाजयुमो के पदाधिकारियों की नए सिरे से नियुक्ति की गई है. जिसमें गुटबाजी के आरोप लग रहे हैं. भाजयुमो के कार्यकर्ताओं में दो फाड़ जैसी स्थिति है. जिसका असर गुरुवार को प्रदर्शन के दौरान देखने को मिला. युवा कार्यकर्ताओं की संख्या अपेक्षाकृत काफी कम दिखी.