ETV Bharat / state

कोरबा: लॉकडाउन में घर बैठे बीजेपी नेताओं का कांग्रेस के खिलाफ हल्लाबोल - दीपका मंडल के नेताओं का प्रदर्शन

छत्तीसगढ़ में शराब दुकानें खोलने के खिलाफ बीजेपी ने मोर्चा खोल दिया है. मंगलवार को दीपका मंडल के बीजेपी नेताओं ने अपने घरों के सामने शराबबंदी की मांग को लेकर विरोध किया.

BJP leaders of Deepka Mandal protest against Congress
बीजेपी का विरोध-प्रदर्शन
author img

By

Published : May 12, 2020, 11:13 PM IST

कोरबा: प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी की मांग और लॉकडाउन में शराब दुकान खोलने का विरोध बीजेपी नेताओं-कार्यकर्ताओं ने किया. बीजेपी ने मंगलवार को प्रदेशव्यापी धरना-प्रदर्शन किया. जिसे लेकर कोरबा के दीपका मंडल ने अपने-अपने घरों के सामने बैठकर विरोध-प्रदर्शन किया. बीजेपी कार्यकर्ता घरों के बाहर अपने हाथों में तख्तियां लेकर भूपेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते नजर आए.

राज्य खाद्य आयोग के पूर्व अध्यक्ष ज्योति नंद दुबे, दीपका में मंडल अध्यक्ष सूर्य प्रकाश शर्मा, युवा भाजपा नेता अभिषेक सिंह, पूर्व सांसद प्रतिनिधि दीपक जायसवाल और राजू प्रजापति ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर वादाखिलाफी के आरोप लगाए.

बीजेपी का विरोध-प्रदर्शन

ज्योति नंद दुबे ने लगाए कांग्रेस सरकार पर आरोप

विरोध कर रहे ज्योति नंद दुबे ने बताया कि भूपेश सरकार प्रदेश में कोई काम नहीं कर रही है, सिर्फ वादा कर रही है. उन्होंने बेरोजगारों को रोजगार देने की मांग की. उन्होंने कई मुद्दों पर सरकार को घेरा.

कांग्रेस सरकार से वादा पूरा करने की मांग

बीजेपी का कहना है कि भूपेश सरकार शराब का कारोबार करके लॉकडाउन का भी उल्लंघन कर रही है. बीजेपी नेताओं ने कहा कि चुनाव से पहले कांग्रेस ने सत्ता में आने के बाद प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी का वादा किया था, जिसे वो भूल गई है. बीजेपी नेताओं ने कहा कि कांग्रेस सरकार को घोषणापत्र में किए गए वादों को पूरा करना चाहिए.

पढ़ें- LIVE UPDATE: बीजेपी का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन

बता दें कि छत्तीसगढ़ में 4 अप्रैल से शराब की दुकानें खोल दी गई हैं. जहां लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का बिलकुल भी पालन नहीं किया जा रहा है. वहीं इसका असर लोगों के घरों पर भी पड़ रहा है. लॉकडाउन के दौरान जिन घरों में शांति बनी हुई थी, शराब दुकानें खुलने की वजह से उन घरों में अब अशांति का माहौल है. इन सभी कारणों से बीजेपी लगातार शराब दुकान खोलने का विरोध कर रही है.

कोरबा: प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी की मांग और लॉकडाउन में शराब दुकान खोलने का विरोध बीजेपी नेताओं-कार्यकर्ताओं ने किया. बीजेपी ने मंगलवार को प्रदेशव्यापी धरना-प्रदर्शन किया. जिसे लेकर कोरबा के दीपका मंडल ने अपने-अपने घरों के सामने बैठकर विरोध-प्रदर्शन किया. बीजेपी कार्यकर्ता घरों के बाहर अपने हाथों में तख्तियां लेकर भूपेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते नजर आए.

राज्य खाद्य आयोग के पूर्व अध्यक्ष ज्योति नंद दुबे, दीपका में मंडल अध्यक्ष सूर्य प्रकाश शर्मा, युवा भाजपा नेता अभिषेक सिंह, पूर्व सांसद प्रतिनिधि दीपक जायसवाल और राजू प्रजापति ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर वादाखिलाफी के आरोप लगाए.

बीजेपी का विरोध-प्रदर्शन

ज्योति नंद दुबे ने लगाए कांग्रेस सरकार पर आरोप

विरोध कर रहे ज्योति नंद दुबे ने बताया कि भूपेश सरकार प्रदेश में कोई काम नहीं कर रही है, सिर्फ वादा कर रही है. उन्होंने बेरोजगारों को रोजगार देने की मांग की. उन्होंने कई मुद्दों पर सरकार को घेरा.

कांग्रेस सरकार से वादा पूरा करने की मांग

बीजेपी का कहना है कि भूपेश सरकार शराब का कारोबार करके लॉकडाउन का भी उल्लंघन कर रही है. बीजेपी नेताओं ने कहा कि चुनाव से पहले कांग्रेस ने सत्ता में आने के बाद प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी का वादा किया था, जिसे वो भूल गई है. बीजेपी नेताओं ने कहा कि कांग्रेस सरकार को घोषणापत्र में किए गए वादों को पूरा करना चाहिए.

पढ़ें- LIVE UPDATE: बीजेपी का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन

बता दें कि छत्तीसगढ़ में 4 अप्रैल से शराब की दुकानें खोल दी गई हैं. जहां लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का बिलकुल भी पालन नहीं किया जा रहा है. वहीं इसका असर लोगों के घरों पर भी पड़ रहा है. लॉकडाउन के दौरान जिन घरों में शांति बनी हुई थी, शराब दुकानें खुलने की वजह से उन घरों में अब अशांति का माहौल है. इन सभी कारणों से बीजेपी लगातार शराब दुकान खोलने का विरोध कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.