ETV Bharat / state

कोरबा: शराबबंदी, किसान और मजदूरों के मुद्दे पर बीजेपी ने दिया धरना

author img

By

Published : May 12, 2020, 9:59 PM IST

लॉकडाउन के दौरान कोरबा में बीजेपी नेताओं ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ अपने-अपने घरों के सामने धरना दिया.

bjp protest against liquor during lockdown in korba
बीजेपी नेताओंhttp://newsroom.etvbharat.org/etvnewsroom/img/icons/artical/thumb.png का LOCKDOWN धरना

कोरबा: लॉकडाउन के दौरान शराब बिक्री के निर्णय का भारतीय जनता पार्टी जमकर विरोध कर रही है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने घर से ही हाथ में तख्ती लेकर दो घंटे तक धरना दिया.

बीजेपी नेताओं का LOCKDOWN धरना

सीएसईबी चौक के पास स्थित भाजपा के जिला अध्यक्ष अशोक चावलानी के निवास पर भी कार्यकर्ताओं ने धरना दिया. जिसमें जिलाध्यक्ष सहित स्थानीय कार्यकर्ता सम्मिलित हुए. इस दौरान बीजेपी जिला अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने शराबबंदी तो दूर अब शराब की घर पहुंच सेवा भी शुरू कर दी है.

'कांग्रेस सरकार ने जनता से झूठ बोला है'

बीजेपी कार्यकर्ता ने कहा कि सरकार के पास अवसर था और वह पूर्ण शराबबंदी कर सकते थे. बीजेपी नेताओं ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि किसानों को समर्थन मूल्य देने के साथ ही उनके धान की खरीदी अब भी अधूरी है. प्रदेश की कांग्रेस सरकार जिन वादों को लेकर चुनाव में गई थी, वह भी अब तक अधूरे हैं. अशोक चावलानी ने कहा कि राज्य के मजदूर भी अपने घर पहुंचने के लिए पैदल सफर कर रहे हैं. इन्हें भी सरकार उनके घर पहुंचाने का इंतजाम नहीं कर पा रही है. इन सबके लिए प्रदेशव्यापी आंदोलन के तहत कार्यकर्ताओं ने अपने घरों से आंदोलन किया है. सभी कार्यकर्ताओं ने दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक अपने-अपने घरों के समक्ष धरना दिया.

बीेजेपी ने दी सोशल डिस्टेंसिंग की मिसाल

लॉकडाउन में भाजपा ने जिस तरीके से नियम-कायदों का पालन करते हुए राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया है, वो जनता को अलग संदेश दे रहा है. बीजेपी नेताओं-कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए और मास्क पहनकर प्रदर्शन किया.

कोरोना संक्रमण रोकने की व्यवस्था

वहीं कांग्रेस की मानें तो घर बैठे शराब पहुंचाने की व्यवस्था कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए की गई है. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी का कहना है कि इस व्यवस्था के लागू होने से दुकानों पर भीड़ नहीं लगेगी और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन होगा. कांग्रेस प्रवक्ता ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि शराब बिक्री के लिए केंद्र सरकार की गाइडलाइन के तहत ही काम किया जा रहा है.

कोरबा: लॉकडाउन के दौरान शराब बिक्री के निर्णय का भारतीय जनता पार्टी जमकर विरोध कर रही है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने घर से ही हाथ में तख्ती लेकर दो घंटे तक धरना दिया.

बीजेपी नेताओं का LOCKDOWN धरना

सीएसईबी चौक के पास स्थित भाजपा के जिला अध्यक्ष अशोक चावलानी के निवास पर भी कार्यकर्ताओं ने धरना दिया. जिसमें जिलाध्यक्ष सहित स्थानीय कार्यकर्ता सम्मिलित हुए. इस दौरान बीजेपी जिला अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने शराबबंदी तो दूर अब शराब की घर पहुंच सेवा भी शुरू कर दी है.

'कांग्रेस सरकार ने जनता से झूठ बोला है'

बीजेपी कार्यकर्ता ने कहा कि सरकार के पास अवसर था और वह पूर्ण शराबबंदी कर सकते थे. बीजेपी नेताओं ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि किसानों को समर्थन मूल्य देने के साथ ही उनके धान की खरीदी अब भी अधूरी है. प्रदेश की कांग्रेस सरकार जिन वादों को लेकर चुनाव में गई थी, वह भी अब तक अधूरे हैं. अशोक चावलानी ने कहा कि राज्य के मजदूर भी अपने घर पहुंचने के लिए पैदल सफर कर रहे हैं. इन्हें भी सरकार उनके घर पहुंचाने का इंतजाम नहीं कर पा रही है. इन सबके लिए प्रदेशव्यापी आंदोलन के तहत कार्यकर्ताओं ने अपने घरों से आंदोलन किया है. सभी कार्यकर्ताओं ने दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक अपने-अपने घरों के समक्ष धरना दिया.

बीेजेपी ने दी सोशल डिस्टेंसिंग की मिसाल

लॉकडाउन में भाजपा ने जिस तरीके से नियम-कायदों का पालन करते हुए राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया है, वो जनता को अलग संदेश दे रहा है. बीजेपी नेताओं-कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए और मास्क पहनकर प्रदर्शन किया.

कोरोना संक्रमण रोकने की व्यवस्था

वहीं कांग्रेस की मानें तो घर बैठे शराब पहुंचाने की व्यवस्था कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए की गई है. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी का कहना है कि इस व्यवस्था के लागू होने से दुकानों पर भीड़ नहीं लगेगी और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन होगा. कांग्रेस प्रवक्ता ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि शराब बिक्री के लिए केंद्र सरकार की गाइडलाइन के तहत ही काम किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.