ETV Bharat / state

ओपी ने ट्वीट कर फिर सरकार को घेरा, इस बार डीजल चोरी पर उठाए सवाल!

भाजपा नेता और पूर्व आईएएस ओपी चौधरी ने एक बार फिर ट्वीट ने हड़कंप मचा दी है. 18 मई को ओपी ने कोयला चोरी से संबंधित एक वीडियो जारी किया था. जिसके बाद राजधानी से लेकर दिल्ली तक खलबली मच गई थी. आईजी रतनलाल डांगी ने इसकी जांच बैठाई थी जोकि प्रक्रियाधीन है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट....

ias op chaudhary
ओपी ने डीजल चोरी पर उठाए सवाल
author img

By

Published : May 27, 2022, 2:35 PM IST

Updated : May 27, 2022, 3:37 PM IST

कोरबा: भाजपा नेता और पूर्व आईएएस ओपी चौधरी ने एक बार फिर ट्वीट कर सनसनी फैला दी है. पिछली बार 18 मई को ओपी ने कोयला चोरी से संबंधित एक वीडियो जारी किया था. जिसके बाद राजधानी से लेकर दिल्ली तक खलबली मच गई थी. आईजी रतनलाल डांगी ने इसकी जांच बैठाई थी जोकि प्रक्रियाधीन है. ओपी ने शुक्रवार को एक और ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने डीजल चोरी से संबंधित एक वीडियो का उल्लेख करते हुए कहा है कि "KGF 4: माफिया द्वारा संचालित संगठित डीजल चोरी, बेखौफ होकर जवानों को ही कुचलने की कोशिश." यह वीडियो भी कोयला चोरी वीडियो की तरह पहले से भी वायरल है. जिसे गेवरा खदान का होना बताया जा रहा है. जिसकी खबर ईटीवी भारत ने दिखाई थी. इसी खबर की वीडियो को ओपी चौधरी ने ट्वीट कर प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर सवाल खड़े किए हैं.

यह भी पढ़ें: कोरबा में डीजल माफिया का कोहराम, जवानों को बस....कुचल ही दिया था

ओपी ने ये लिखा अपने ट्वीट में : ओपी चौधरी ने एक ट्वीट कर प्रदेश सरकार को घेरने की कोशिश की है. शुरुआत में KGF 4, भी लिखा है. पिछली बार कोयला चोरी से संबंधित वीडियो वायरल हुआ था तब इसे KGF 3 लिखकर कर खूब वायरल किया गया था. साउथ के मशहूर सुपरस्टार यश की केजीएफ 1 और केजीएफ 2 रिलीज हो चुकी है. जिसमें खोलार गोल्ड फील्ड की कहानी है. सोने की खदान में माफिया राज के इर्द-गिर्द की कहानी फिल्म में दिखाई गई है. कोरबा कोयला खदानों की तुलना केजीएफ में दिखाई खदानों से कर लोग वीडियो को वायरल कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि कुछ वेब पोर्टलों पर चंद लोगों के बयान के साथ यह न्यूज चलाया गया कि मैंने कोरबा के संस्थागत कोयला चोरी में फर्जी वीडियो बनाया और उसे वायरल किया. सर्वप्रथम तो यह वीडियो पहले से ही वायरल था. हम आज सिस्टम में नहीं हैं. सिस्टम तो सरकार के पास है. फोरेंसिक जांच करके सच्चाई सामने लाने की जिम्मेदारी सरकार की है. कोयला के संगठित चोरी के खिलाफ आवाज उठाना, जनसरोकार का विषय है. इसलिये मैं उसे सामने लाया हूं. अभी जो वीडियो पोस्ट कर रहा हूं, वह माफिया द्वारा संचालित संगठित डीजल चोरी का वीडियो है, जिसमें डीजल चोर बेखौफ होकर जवानों को ही दबाने की बात करते है. उन्हें कुचलने की कोशिश कर रहे हैं. जवान जान बचा कर भाग रहे हैं. वीडियो के साथ-साथ पीछे से आ रही आवाज चिंतनीय है. यह वीडियो एक चैनल ने जारी किया है.

ऐसे किसी भी वीडियो से जादा महत्त्वपूर्ण उसके पीछे का तंत्र है. पूरे सिस्टम की क्लीनिंग जरूरी है. कांग्रेस सरकार से कहना चाहुंगा कि उन्होंने CBI को हमारे छत्तीसगढ़ में बैन कर रखा है. उसे तत्काल समाप्त करे ताकि इस मामले की CBI जांच हो सके. "हमारे छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ये माफियागिरी KGF बंद करके कोरोना के बाद रोजी-रोटी के लिये संघर्ष कर रहे बेरोजगार युवा भाई-बहनों की चिंता करे."

वीडियो की चल रही है जांच: ओपी चौधरी ने 18 मई को कोयला चोरी से संबंधित जो वीडियो जारी किया था. उसमें हजारों लोग खदान में बोरी में भरकर कोयला ले जाते हुए दिख रहे हैं. इस वीडियो के जारी होते ही खलबली मच गई थी. ओपी चौधरी के फेसबुक अकाउंट पर इस वीडियो को अब तक 53 हजार से भी अधिक लोग देख चुके हैं. बिलासपुर रेंज के आईजी रतनलाल डांगी ने भी इसे गंभीरता से लिया था. कोरबा और रायगढ़ एसपी को भी आवश्यक निर्देश दिए थे. कोरबा एसपी भोजराम पटेल ने कोयलांचल क्षेत्र के दीपका और हरदीबाजार थानों के दोनों टीआई को लाइन अटैच कर दिया था. हालांकि वीडियो अब भी जांच के दायरे में है। जांच अब तक पूरी नहीं हुई है.

भाजपा नेता कर रहे हैं सीबीआई जांच की मांग: नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने कोयला चोरी से संबंधित वीडियो के सीबीआई जांच की मांग की है. इसके पीछे संचालित माफिया राज पर भी सवाल उठाए थे. अब ओपी चौधरी ने भी डीजल चोरी से संबंधित दूसरा वीडियो ट्वीट करते हुए सवाल उठाए हैं. ओपी ने कहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने सीबीआई को प्रदेश में बैन कर रखा है, यह बैन हटाया जाए, ताकि सीबीआई जांच हो सके.

कोरबा: भाजपा नेता और पूर्व आईएएस ओपी चौधरी ने एक बार फिर ट्वीट कर सनसनी फैला दी है. पिछली बार 18 मई को ओपी ने कोयला चोरी से संबंधित एक वीडियो जारी किया था. जिसके बाद राजधानी से लेकर दिल्ली तक खलबली मच गई थी. आईजी रतनलाल डांगी ने इसकी जांच बैठाई थी जोकि प्रक्रियाधीन है. ओपी ने शुक्रवार को एक और ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने डीजल चोरी से संबंधित एक वीडियो का उल्लेख करते हुए कहा है कि "KGF 4: माफिया द्वारा संचालित संगठित डीजल चोरी, बेखौफ होकर जवानों को ही कुचलने की कोशिश." यह वीडियो भी कोयला चोरी वीडियो की तरह पहले से भी वायरल है. जिसे गेवरा खदान का होना बताया जा रहा है. जिसकी खबर ईटीवी भारत ने दिखाई थी. इसी खबर की वीडियो को ओपी चौधरी ने ट्वीट कर प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर सवाल खड़े किए हैं.

यह भी पढ़ें: कोरबा में डीजल माफिया का कोहराम, जवानों को बस....कुचल ही दिया था

ओपी ने ये लिखा अपने ट्वीट में : ओपी चौधरी ने एक ट्वीट कर प्रदेश सरकार को घेरने की कोशिश की है. शुरुआत में KGF 4, भी लिखा है. पिछली बार कोयला चोरी से संबंधित वीडियो वायरल हुआ था तब इसे KGF 3 लिखकर कर खूब वायरल किया गया था. साउथ के मशहूर सुपरस्टार यश की केजीएफ 1 और केजीएफ 2 रिलीज हो चुकी है. जिसमें खोलार गोल्ड फील्ड की कहानी है. सोने की खदान में माफिया राज के इर्द-गिर्द की कहानी फिल्म में दिखाई गई है. कोरबा कोयला खदानों की तुलना केजीएफ में दिखाई खदानों से कर लोग वीडियो को वायरल कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि कुछ वेब पोर्टलों पर चंद लोगों के बयान के साथ यह न्यूज चलाया गया कि मैंने कोरबा के संस्थागत कोयला चोरी में फर्जी वीडियो बनाया और उसे वायरल किया. सर्वप्रथम तो यह वीडियो पहले से ही वायरल था. हम आज सिस्टम में नहीं हैं. सिस्टम तो सरकार के पास है. फोरेंसिक जांच करके सच्चाई सामने लाने की जिम्मेदारी सरकार की है. कोयला के संगठित चोरी के खिलाफ आवाज उठाना, जनसरोकार का विषय है. इसलिये मैं उसे सामने लाया हूं. अभी जो वीडियो पोस्ट कर रहा हूं, वह माफिया द्वारा संचालित संगठित डीजल चोरी का वीडियो है, जिसमें डीजल चोर बेखौफ होकर जवानों को ही दबाने की बात करते है. उन्हें कुचलने की कोशिश कर रहे हैं. जवान जान बचा कर भाग रहे हैं. वीडियो के साथ-साथ पीछे से आ रही आवाज चिंतनीय है. यह वीडियो एक चैनल ने जारी किया है.

ऐसे किसी भी वीडियो से जादा महत्त्वपूर्ण उसके पीछे का तंत्र है. पूरे सिस्टम की क्लीनिंग जरूरी है. कांग्रेस सरकार से कहना चाहुंगा कि उन्होंने CBI को हमारे छत्तीसगढ़ में बैन कर रखा है. उसे तत्काल समाप्त करे ताकि इस मामले की CBI जांच हो सके. "हमारे छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ये माफियागिरी KGF बंद करके कोरोना के बाद रोजी-रोटी के लिये संघर्ष कर रहे बेरोजगार युवा भाई-बहनों की चिंता करे."

वीडियो की चल रही है जांच: ओपी चौधरी ने 18 मई को कोयला चोरी से संबंधित जो वीडियो जारी किया था. उसमें हजारों लोग खदान में बोरी में भरकर कोयला ले जाते हुए दिख रहे हैं. इस वीडियो के जारी होते ही खलबली मच गई थी. ओपी चौधरी के फेसबुक अकाउंट पर इस वीडियो को अब तक 53 हजार से भी अधिक लोग देख चुके हैं. बिलासपुर रेंज के आईजी रतनलाल डांगी ने भी इसे गंभीरता से लिया था. कोरबा और रायगढ़ एसपी को भी आवश्यक निर्देश दिए थे. कोरबा एसपी भोजराम पटेल ने कोयलांचल क्षेत्र के दीपका और हरदीबाजार थानों के दोनों टीआई को लाइन अटैच कर दिया था. हालांकि वीडियो अब भी जांच के दायरे में है। जांच अब तक पूरी नहीं हुई है.

भाजपा नेता कर रहे हैं सीबीआई जांच की मांग: नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने कोयला चोरी से संबंधित वीडियो के सीबीआई जांच की मांग की है. इसके पीछे संचालित माफिया राज पर भी सवाल उठाए थे. अब ओपी चौधरी ने भी डीजल चोरी से संबंधित दूसरा वीडियो ट्वीट करते हुए सवाल उठाए हैं. ओपी ने कहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने सीबीआई को प्रदेश में बैन कर रखा है, यह बैन हटाया जाए, ताकि सीबीआई जांच हो सके.

Last Updated : May 27, 2022, 3:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.