कोरबा : निकाय चुनाव में मतदान की तारीख पास आते ही सियासी पारा चढ़ते हुए नजर आ रहा है. इस दौरान बीजेपी ने पार्टी से बगावत करने वाले 38 नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है.
बीजेपी ने प्रदेश संगठन स्तर से आदेश जारी किया है. ये सभी प्रत्याशी टिकट नहीं मिलने से नाराज चल रहे थे, जिसके बाद ये नेता निकाय चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतर गए थे. इन बागी कार्यकर्ताओं की शिकायत हाईकमान से की गई थी, जिसके बाद इन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है.
पढ़ें: कांग्रेस सरकार ने एक साल में लोगों को छला :सरोज पांडेय
सभी कार्यकर्ता नगर पालिक निगम कोरबा, कटघोरा, दीपका सहित नगर पंचायत छुरी और पाली से है, नगर पालिक निगम कोरबा से सर्वाधिक 17 लोगों को निष्कासित किया गया है.