कोरबा: नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान के दौरान जहां एक तरफ लोकतंत्र को मजबूत करती तस्वीरें नजर आईं, तो वहीं दूसरी तरफ कुछ जगहों पर माहौल गर्म रहा. मामला नगर पालिका निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 51 में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. कार्यकर्ताओं में मारपीट तो हुई ही साथ ही एक-दूसरे को जमकर अपशब्द कहे गए.
विवाद पोलिंग बूथ के अंदर हुआ. मौके पर मौजूद पुलिस भी कुछ नहीं कर सकी. पुलिस की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं में जमकर हाथापाई हुई. विवाद किस बात को लेकर हुआ, इसका पता अभी तक नहीं चल सका है. भाजपा के प्रत्याशी ने पुलिस पर पिटवाने का आरोप भी लगाया है.
पढ़ें- कोरबा: सभापति ने किया जीत का दावा, बीजेपी बोली- जनता चाहती है बदलाव
वार्ड क्रमांक 51 में मतदाताओं की कुल संख्या 5316 है. यहां बीजेपी के बुधवार साय यादव और कांग्रेस के राजेंद्र तिवारी के बीच सीधी टक्कर है. इनके अलावा जनता कांग्रेस के होरीलाल यादव, आम आदमी पार्टी के अमित उपाध्याय सहित 4 निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनाव लड़ रहे हैं.