ETV Bharat / state

Lok Sabha Election: 10 साल में 8 गुना बढ़ी ज्योतिनंद दुबे की संपत्ति

कोरबा से बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिनंद दुबे ने अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उन्होंने खुद को मजदूर बताया.

author img

By

Published : Apr 3, 2019, 10:01 PM IST

ज्योतिनंद दुबे
ज्योतिनंद दुबे
कोरबा: नामांकन दाखिल करने के दौरान ज्योतिनंद दुबे ने अपनी संपत्ति का जो ब्योरा दिया, उसके हिसाब से उनकी प्रॉपर्टी में पिछले 10 साल में आठ गुना इजाफा हुआ है.

2008 में 20 लाख की थी संपत्ति
साल 2008 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने ज्योतिनंद को कटघोरा विधानसभा सीट से मैदान में उतारा था. उस वक्त उनकी संपत्ति 20 लाख 52 हजार रुपये थी. लोकसभा चुनाव के लिए भरे गए नामांकन में ज्योतिनंद ने अपनी संपत्ति 1 करोड़ 70 लाख रुपये घोषित की है.


11वीं तक पढ़े हैं ज्योतिनंद दुबे
दुबे ने 11वीं तक शिक्षा हासिल की है. उनके पास चल अचल संपत्ति के तौर पर 71 लाख 72 हजार 761 रुपए हैं. दुबे की पत्नी के पास 33 लाख 13 हजार 373 रुपए की चल और अचल संपत्ति है.


कहां पर है कितना निवेश
ज्योतिनंद दुबे के पास नकदी के तौर पर 1 लाख 25 हजार रुपए मौजूद हैं. चुनाव लड़ने के लिए पार्टी फंड से उन्हें 50 लाख रुपये दिए गए हैं.

ज्योतिनंद दुबे ने नामांकन दाखिल करते वक्त संपत्ति का जो ब्योरा दिया है, वो इस प्रकार है.

  • भारतीय स्टेट बैंक के खाते में जमा रकम 17 लाख 23 हज़ार 481 रुपए
  • यूको बैंक के खाते में जमा रकम 9952 रुपए
  • छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक में जमा रकम 4 हजार 804 रुपए और अन्य एसबीआई ब्रांच में जमा रकम 50 लाख 1 हजार रुपए.
  • एलआईसी पॉलिसी 54514 रुपए, मार्केट प्लस पॉलिसी 13309 रुपए, एलआईसी की दूसरी पॉलिसी 35700 रुपए की है.
  • दुबे के पास 70 ग्राम सोना है, जिसकी कीमत 2 लाख रुपये बताई गई है. उनकी पत्नी संगीता दुबे के पास एसबीआई की दीपका ब्रांच में 2812 रुपए, छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक में 8191 रुपए, एसडीआर 7 लाख 43 हज़ार 288 रुपए हैं.
  • 4 लाख 99 हजार 309 रुपए की इंश्योरेंस पॉलिसी, कार, जिसकी कीमत 6 लाख 41 हजार 432 रुपए और दो सौ ग्राम सोना कीमत 6 लाख रुपए दर्शाई गई है. इसके साथ ही उनके पास 750 ग्राम चांदी और 30 हज़ार रुपए की नकदी भी है.

पिता के घर में रहते हैं दुबे
बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिनंद दुबे के पास गांव धतूरा में दो जगहों पर खेती की जमीन है. वे खुद दीपका इलाके में मौजूद मकान में अपने पिता के साथ रहते है, जो की उनके पिता के नाम पर है.
ज्योतिनंद से कई गुना ज्यादा है ज्योत्सना की संपत्ति
हालांकि ज्योतिनन्द दुबे और पत्नी की आय और कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्स्ना महंत और उनके पति की आय में कई गुना का अंतर है. महंत दंपति की सम्पत्ति कुल लगभग 15 करोड़ है, जबकी ज्योतिनंद दुबे ने अपनी संपत्ति एक करोड़ सत्तर लाख रुपये घोषित की है.

ज्योतिनंद दुबे
कोरबा: नामांकन दाखिल करने के दौरान ज्योतिनंद दुबे ने अपनी संपत्ति का जो ब्योरा दिया, उसके हिसाब से उनकी प्रॉपर्टी में पिछले 10 साल में आठ गुना इजाफा हुआ है.

2008 में 20 लाख की थी संपत्ति
साल 2008 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने ज्योतिनंद को कटघोरा विधानसभा सीट से मैदान में उतारा था. उस वक्त उनकी संपत्ति 20 लाख 52 हजार रुपये थी. लोकसभा चुनाव के लिए भरे गए नामांकन में ज्योतिनंद ने अपनी संपत्ति 1 करोड़ 70 लाख रुपये घोषित की है.


11वीं तक पढ़े हैं ज्योतिनंद दुबे
दुबे ने 11वीं तक शिक्षा हासिल की है. उनके पास चल अचल संपत्ति के तौर पर 71 लाख 72 हजार 761 रुपए हैं. दुबे की पत्नी के पास 33 लाख 13 हजार 373 रुपए की चल और अचल संपत्ति है.


कहां पर है कितना निवेश
ज्योतिनंद दुबे के पास नकदी के तौर पर 1 लाख 25 हजार रुपए मौजूद हैं. चुनाव लड़ने के लिए पार्टी फंड से उन्हें 50 लाख रुपये दिए गए हैं.

ज्योतिनंद दुबे ने नामांकन दाखिल करते वक्त संपत्ति का जो ब्योरा दिया है, वो इस प्रकार है.

  • भारतीय स्टेट बैंक के खाते में जमा रकम 17 लाख 23 हज़ार 481 रुपए
  • यूको बैंक के खाते में जमा रकम 9952 रुपए
  • छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक में जमा रकम 4 हजार 804 रुपए और अन्य एसबीआई ब्रांच में जमा रकम 50 लाख 1 हजार रुपए.
  • एलआईसी पॉलिसी 54514 रुपए, मार्केट प्लस पॉलिसी 13309 रुपए, एलआईसी की दूसरी पॉलिसी 35700 रुपए की है.
  • दुबे के पास 70 ग्राम सोना है, जिसकी कीमत 2 लाख रुपये बताई गई है. उनकी पत्नी संगीता दुबे के पास एसबीआई की दीपका ब्रांच में 2812 रुपए, छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक में 8191 रुपए, एसडीआर 7 लाख 43 हज़ार 288 रुपए हैं.
  • 4 लाख 99 हजार 309 रुपए की इंश्योरेंस पॉलिसी, कार, जिसकी कीमत 6 लाख 41 हजार 432 रुपए और दो सौ ग्राम सोना कीमत 6 लाख रुपए दर्शाई गई है. इसके साथ ही उनके पास 750 ग्राम चांदी और 30 हज़ार रुपए की नकदी भी है.

पिता के घर में रहते हैं दुबे
बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिनंद दुबे के पास गांव धतूरा में दो जगहों पर खेती की जमीन है. वे खुद दीपका इलाके में मौजूद मकान में अपने पिता के साथ रहते है, जो की उनके पिता के नाम पर है.
ज्योतिनंद से कई गुना ज्यादा है ज्योत्सना की संपत्ति
हालांकि ज्योतिनन्द दुबे और पत्नी की आय और कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्स्ना महंत और उनके पति की आय में कई गुना का अंतर है. महंत दंपति की सम्पत्ति कुल लगभग 15 करोड़ है, जबकी ज्योतिनंद दुबे ने अपनी संपत्ति एक करोड़ सत्तर लाख रुपये घोषित की है.

Intro:सोमवार को भाजपा प्रत्याशी ज्योति नंद दुबे ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया। ज्योतिनंद दुबे ने प्रत्याशी बनने के बाद पार्टी का धन्यवाद करते हुए कहा था कि पार्टी ने एक मजदूर को प्रत्याशी का टिकट दिया है। लेकिन मजदूर वर्ग से आने वाले प्रत्याशी ज्योतिनंद दुबे की आय में पिछले 10 साल में 8 गुना बढ़ोतरी हुई है।


Body:दरअसल , ज्योतिनंद दुबे को भाजपा ने 2008 विधानसभा चुनाव में कटघोरा से प्रत्याशी बनाया था 2008 में प्रत्याशी के तौर पर उनकी संपत्ति का कुल विवरण 20.52 लाख रुपए था। अब 2019 में उनकी कुल संपत्ति 1.70 करोड़ है।
दुबे ने 11वीं तक शिक्षा हासिल की है। ज्योतिनंद दुबे के पास चल अचल संपत्ति के रूप में 71 लाख 72 हजार 761 रुपए हैं। दुबे की धर्मपत्नी के पास 33 लाख 13 हजार 373 रुपए चल अचल संपत्ति के रूप में मौजूद है। ज्योतिनंद दुबे के पास नगद 1 लाख 25 हजार रुपए वर्तमान में मौजूद हैं। भाजपा ने उन्हें इस बार चुनाव लड़ने के लिए 50 लाख रुपए दिए हैं।
ज्योति नंद दुबे ने नामांकन दाखिल में जो विवरण प्रस्तुत किया है उसके अनुसार संपत्ति इस प्रकार है:
भारतीय स्टेट बैंक गेवरा में 17 लाख 23 हज़ार 481 रुपए
यूको बैंक में 9952 रुपए
छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक दीपका में 4804 रुपए एवं अन्य एसबीआई ब्रांच में 50 लाख 1 हजार रुपए हैं।
इसके अलावा एलआईसी पॉलिसी 54514 रुपए मार्केट प्लस पॉलिसी 13309 रुपए एलआईसी की दूसरी पॉलिसी 35700 रुपए की है। दुबे के पास दुपहिया वाहन और 70 ग्राम सोना कीमत 2 लाख है। उनकी पत्नी संगीता दुबे के पास 40 हजार नगद, एसबीआई दीपका में 2812 रुपए, छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक में 8191 रुपए, एसडीआर 7 लाख 43 हज़ार 288 रुपए है। इसके अलावा आदित्य बिरला कैपिटल इंश्योरेंस में पॉलिसी 4 लाख 99 हज़ार 309 रुपए, एक मारुति स्विफ्ट कार कीमत 6 लाख 41 हजार 432 रुपए और दो सौ ग्राम सोना कीमत 6 लाख रुपए तथा 750 ग्राम चांदी 30 हज़ार रुपए पत्नी के पास हैं।
प्रत्याशी ज्योति नंद दुबे के गांव धतूरा में दो जगहों पर खेती की जमीन है। वे खुद दीपका स्थित पिता के नाम पर निर्मित मकान में पिता के साथ रहते हैं।
हालांकि ज्योतिनन्द दुबे और पत्नी की आय और कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्स्ना महंत और उनके पति की आय में 15 गुना का अंतर है। महंत दम्पप्ति की सम्पत्ति कुल लगभग 15 करोड़ है।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.