कोरबा: शहर के रिहायसी इलाके मुड़ापार स्थित तालाब का 89 लाख रुपए की लागत से कायाकल्प किया जाएगा. राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने सोमवार को यहां बनने वाले उद्यान और तालाब के सौंदर्यीकरण का भूमिपूजन किया.
मुड़ापार स्थित तालाब गंदगी से भरा पड़ा है, जिसके जीर्णोद्धार की मांग लंबे समय से की जा रही है. सिर्फ विशेष अवसरों पर ही तालाब की साफ-सफाई हो जाती है. सामान्यतौर पर यह तालाब शहर की गंदगी के बोझ तले दबा हुआ रहता है. देख-रेख के अभाव में तालाब का अस्तित्व ही खतरे में पड़ने लगा था.
पढे़: राजधानी ने दिवाली जमकर मनाई, अब कचरा कौन उठाए
होगा तालाब का सौंदर्यीकरण
अब इसके जीर्णोद्धार का रास्ता साफ हो गया है. राजस्व मंत्री ने कहा कि, तालाब के किनारे उद्यान बनाने और सौंदर्यीकरण कार्यों का भूमिपूजन किया गया है. निर्माण राजस्व विभाग के अधोसंरचना मद से किया जाएगा.