कोरबा: कोरबा पुलिस ने सट्टेबाजों पर बड़ी कार्रवाई की है. तीन सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है. इनमें सट्टा किंग प्रतीक विधवानी भी शामिल है. पुलिस को आरोपियों के पासे से पांच मोबाइल और करोड़ों की सट्टा पट्टी मिली है. पुलिस ने सट्टा पट्टी को जब्त कर जांच शुरू कर दी है.
सट्टा किंग प्रतीक विधवानी की गिरफ्तारी बड़ी सफलता: कोरबा एसपी संतोष सिंह को सूचना मिली कि, एशिया कप क्रिकेट मैच में कुछ लोग ऑनलाइन सट्टा खेला रहे हैं. सूचना की तस्दीक पर मुखबिरों के माध्यम से सट्टा खिलाने वालों के खिलाफ नजर रखी गई. उसके बाद गिरफ्तारी हुई. आरोपियों में प्रतीक कुमार विधवानी, राजकुमार श्रीवास और रवि निषाद शामिल है. आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है.
छत्तीसगढ़ पुलिस लगातार सटोरियों पर कर रही कार्रवाई: छत्तीसगढ़ पुलिस लगातार सटोरियों पर कार्रवाई करती रही है. इससे पहले आईपीएल की सेजीन में अप्रैल 2022 को 48 घंटे में छत्तीसगढ़ पुलिस ने 96 सटोरियों को गिरफ्तार किया था. इनके पास से कुल 10 लाख रुपये से अधिक की राशि बरामद की गई थी.
अप्रैल 2022 में की गई कार्रवाई का विस्तृत ब्यौरा
- दुर्ग रेंज में 08 प्रकरणों में 15 सटोरियों पर कार्रवाई
- बिलासपुर रेंज में 28 प्रकरणों में 38 सटोरियों पर कार्रवाई
- सरगुजा रेंज में 05 प्रकरणों में 05 सटोरियों पर एक्शन
- बस्तर रेंज में 13 प्रकरणों में 21 सटोरियों के विरूद्ध कार्रवाई