कोरबा: कोरबा को छत्तीसगढ़ की ऊर्जाधानी कहा जाता है. यहां पावर प्लांट और कोयले कि बहुलता है. पवार प्लांट से उत्सर्जित राख ने लोगों का जीना दुश्वार कर रखा है. प्लांट से निकले जहरीले राख को बेतरतीब तरीके से यहां वहां डंप कर दिया जाता है, जो हवा में घुलकर लोगों के फेफड़ों तक पहुंच रहा है. प्रदूषण का लेवल भी लगातार बढ़ रहा है. जिस पर किसी का ध्यान नहीं जाता लेकिन राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल का कोरबा दौरे का कार्यक्रम जारी होते ही रिस्दी चौक और आसपास के इलाकों में डंप राख की सफाई शुरू कर दी गई. आधी रात जेसीबी लगाकर यहां वहां पड़े राख को गायब कर दिया गया.
ब्लैक स्मिथ कंपनी ने कराई सफाई: रिस्दी चौक में राख की सफाई करने के काम में लगे जेसीबी के ऑपरेटर मोहम्मद रशीद ने बताया कि रिस्दी चौक तक सफाई करने को कहा गया है. साफ सफाई का काम किया जा रहा है. ताकि रोड से राख हटाई जा सके.सफाई का काम ब्लैक स्मिथ कंपनी ने दिया है."
मंत्री ने कही अनियमितता की बात: बीते दिनों राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के कार्यालय से कोरबा कलेक्टर को राखड़ परिवहन और भराव में अनियमितता के लिए पत्र भेजा गया था. पत्र में राख का ठीक से परिवहन नहीं करने के कारण लोगों के स्वास्थ्य पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की बात कही गई. मंत्री ने मौके का दौरा करने की बात भी चिट्ठी में लिखी थी. मंत्री की चिट्ठी मिलने के बाद रातों रात जेसीबी से राख की सफाई का काम किया गया.