कोरबाः कटघोरा वनमंडल के वन परिक्षेत्र पसान के जंगल में एक भालू ने ग्रामीण पर हमला कर दिया. जिससे ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीण को भालू के हमले में सिर और कमर में गंभीर चोट आई है. घायल को डायल 112 के मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ग्रामीण को इलाज के लिए पोंड़ी उपरोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. वन विभाग के सुस्त रवैये से वन्य क्षेत्र के ग्रामीण दहशत में जीने को मजबूर हैं.
दहशत में जीने को मजबूर ग्रामीण
कटघोरा वनमंडल के वन परिक्षेत्र पसान में इन दिनों जंगली जानवरों का आतंक फैला हुआ है. जंगली हाथियों का दंश भी इस सर्किल के लोगों को लगातार झेलना पड़ता है. अब जंगली भालू के हमले का भी लोग शिकार हो रहे हैं. अबकी बार पंचायत सरमा का आश्रित गांव कर्रा बहरा निवासी ज्ञान सिंह भालू के हमले का शिकार हुए हैं. ज्ञान सिंह बुधवार को सुबह 4 से 5 बजे के बीच जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने गए हुए थे. इस दौरान जंगली भालू ने अचानक हमला बोल दिया. वह कुछ समझ पाते तबतक भालू ने उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया.
बलौदाबाजार में भालू के हमले से एक युवक गंभीर
घायल को दी गई सहायता राशि
घटना की जानकारी देते हुए पसान रेंजर धर्मेन्द्र चौहान ने बताया कि ग्रामीणों की मदद से घायल को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. उन्होंने कहा कि इसकी सूचना डिप्टी रेंजर एसएस तिवारी को दी गई है. घायल परिवार को शासन से मिलने वाली सहायता राशि तत्काल दे दी गई है. घायल का इलाज चल रहा है. घायल ज्ञान सिंह की हालत स्थिर है. वह जल्द ही स्वस्थ होकर घर लौट जाएंगे.