कोरबा: नए साल के दूसरे दिन भी प्रदेश का मौसम खराब रहा. सुबह से ही तेज बारिश हुई. बारिश से ठंड और बढ़ गई है. बादलों के छाए रहने से मौसम लगातार खराब बना हुआ है. सामान्य जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है.
1 जनवरी को भी हुई थी तेज बारिश
नववर्ष का पहला दिन अपने साथ बरसात लेकर आया. लगातार लगभग 45 मिनट तक अच्छी बारिश हुई. जिसकी वजह से पूरा जिला सराबोर हो गया था. मौसम के मिजाज को देखते हुए कई लोगों को अपनी प्लानिंग बदलनी पड़ी.
देखें- बढ़ती ठंड से लोग परेशान, पालिका से सड़कों पर की अलाव की व्यवस्था
बारिश से राहत के आसार नहीं
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक मौसम का यह मिजाज 6 जनवरी तक बना रहेगा. अगले 4-5 दिनों तक जिले का अधिकतम तापमान 23 और न्यूनतम तापमान लगभग 7 डिग्री सेल्सियस के आसपास बने रहने के आसार हैं. वहीं 7 जनवरी के बाद ही मौसम के सामान्य होने की संभावना जताई जा रही है.