ETV Bharat / state

कोरबा: रामपुर में दिनदहाड़े युवती पर कुल्हाड़ी से हमला

रामपुर बस्ती में दिनदहाड़े घर में एक युवती पर हमला किया गया. इस घटना से परिजन डरे हुए हैं. लोगों ने घटनाओं को देखते हुए पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग की है.

attack on woman with an axe in korba
युवती पर कुल्हाड़ी से हमला
author img

By

Published : Jan 2, 2021, 8:10 PM IST

कोरबा: रामपुर बस्ती में दिनदहाड़े हुई घटना ने एक परिवार को दहशत में डाल दिया है. यहां पर संजय साहू के घर में अज्ञात व्यक्ति ने युवती पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया और मौके से गायब हो गया.

दिनदहाड़े युवती पर कुल्हाड़ी से हमला

घटना के दौरान घर के एक कमरे में मौजूद युवती ने उसकी आहट सुनी. लेकिन डर के मारे वह कमरे में चली गई. करीब 20 मिनट के बाद बाहर आकर उसने पड़ोसी को इसकी जानकारी दी. युवती ने बताया कि डायल 112 की टीम ने यहां पहुंचकर मौके का मुआयना किया. पुलिस की टीम ने आंगन में पड़ी कुल्हाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है.

लोगों ने की पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग

रामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में हुई इस घटना में कौन शामिल हो सकते हैं और उनका इरादा आखिर क्या रहा होगा ये समझ से परे है. मौजूदा घटनाक्रम से परिजन डर गए हैं. इलाके में ऐसे तत्वों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए लोग पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग कर रहे हैं.

पढ़ें: दंतेवाड़ाः महिला दुकान संचालक पर हमला कर चोरी की वारदात

प्रदेश में इन दिनों ऐसी गतिविधियां लगातार बढ़ रही है. प्रशासन इन पर अंकुश लगाने की कोशिश कर रहा है. शुक्रवार को भी दंतेवाड़ा के गीदम में एक महिला दुकान संचालक पर हमला कर दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था. शहर में बढ़ती घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस प्रशासन और व्यापारियों के बीच शनिवार को बैठक की. गीदम शहर में लगातार बढ़ रही लूटपाट और चोरी की घटनाओं को देखते हुए ये बैठक हुई है.

कोरबा: रामपुर बस्ती में दिनदहाड़े हुई घटना ने एक परिवार को दहशत में डाल दिया है. यहां पर संजय साहू के घर में अज्ञात व्यक्ति ने युवती पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया और मौके से गायब हो गया.

दिनदहाड़े युवती पर कुल्हाड़ी से हमला

घटना के दौरान घर के एक कमरे में मौजूद युवती ने उसकी आहट सुनी. लेकिन डर के मारे वह कमरे में चली गई. करीब 20 मिनट के बाद बाहर आकर उसने पड़ोसी को इसकी जानकारी दी. युवती ने बताया कि डायल 112 की टीम ने यहां पहुंचकर मौके का मुआयना किया. पुलिस की टीम ने आंगन में पड़ी कुल्हाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है.

लोगों ने की पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग

रामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में हुई इस घटना में कौन शामिल हो सकते हैं और उनका इरादा आखिर क्या रहा होगा ये समझ से परे है. मौजूदा घटनाक्रम से परिजन डर गए हैं. इलाके में ऐसे तत्वों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए लोग पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग कर रहे हैं.

पढ़ें: दंतेवाड़ाः महिला दुकान संचालक पर हमला कर चोरी की वारदात

प्रदेश में इन दिनों ऐसी गतिविधियां लगातार बढ़ रही है. प्रशासन इन पर अंकुश लगाने की कोशिश कर रहा है. शुक्रवार को भी दंतेवाड़ा के गीदम में एक महिला दुकान संचालक पर हमला कर दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था. शहर में बढ़ती घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस प्रशासन और व्यापारियों के बीच शनिवार को बैठक की. गीदम शहर में लगातार बढ़ रही लूटपाट और चोरी की घटनाओं को देखते हुए ये बैठक हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.