ETV Bharat / state

महिला फूड इंस्पेक्टर के साथ मारपीट, बच्चे को भी आरोपी ने पीटा - female food inspector

Assault with female food inspector कोरबा के करतला में एक फूड इंस्पेक्टर रैंक की महिला अधिकारी के साथ मारपीट की घटना सामने आयी है. सिर्फ अधिकारी ही नहीं आरोपी ने बच्चों के साथ भी हाथापाई की है. जिसकी शिकायत पर करतला थाने में दर्ज कराई गई है

Assault with female food inspector
महिला फूड इंस्पेक्टर के साथ मारपीट
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 2, 2024, 7:57 PM IST

कोरबा : करतला में महिला फूड इंस्पेक्टर के साथ मारपीट की गई है. महिला अधिकारी ने एक साल पहले करतला क्षेत्र के ग्राम चैनपुर के दिलेश्वर पटेल को गाड़ी चलाने के लिये ड्राइवर रखा था. दिलेश्वर ने लगभग 1 वर्ष तक वाहन चलाया. इसी दौरान दिलेश्वर पटेल को पैसों की आवश्यकता पड़ी.जिस पर महिला अधिकारी ने 3 लाख 85 हजार रूपये देकर ड्राइवर की मदद की. इसके बाद ड्राइवर दिलेश्वर ने 2 लाख रूपये वापस करके काम छोड़ दिया.इसके बाद 30 दिसंबर की शाम 6 बजे दिलेश्वर पटेल ने घर के मोबाइल में महिला अधिकारी के बेटे को फोन करके अपशब्द कहे.

समझाईश देने के दौरान हुई घटना : महिला अधिकारी ने अपनी शिकायत में कहा है कि बेटे को अपशब्द कहने के बाद वो ड्राइवर को समझाने के लिए उसके गांव चैनपुर गई. इस दौरान रात करीब नौ बजे सरपंच रामनारायण राठिया, उप सरपंच संतोष पटेल, पंच पुरूषोत्तम गबेल, ग्राम बोतली का मनोज वर्मा, ग्राम रामपुर का सुरेन्द्र ठाकुर और ऋषि पाण्डेय भी मौके पर मौजूद थे. चैनपुर के पीपल चौक पास दिलेश्वर पटेल को सुरेन्द्र और पुरूषोत्तम के माध्यम से बुलवाकर बच्चे को अपशब्द कहने का कारण पूछा.लेकिन इसी दौरान दिलेश्वर ने महिला अफसर और उसके बेटे की पिटाई कर दी.



पुलिस ने दर्ज किया एफआईआर : घटना के दौरान सरपंच रामनारायण राठिया, उप सरपंच संतोष पटेल ने बीच बचाव भी किया.दिलेश्वर के इस हरकत से घायल महिला अधिकारी ने करतला में शिकायत दर्ज कराई. महिला फूड इंस्पेक्टर की रिपोर्ट पर दिलेश्वर पटेल के विरुद्ध जुर्म दर्ज किया गया है.

शिकायत के आधार पर की जा रही जांच : इस विषय में करतला थाना टीआई प्रमोद डडसेना ने बताया कि महिला फूड इंस्पेक्टर की शिकायत पर उनके ड्राइवर के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. पैसों के लेनदेन का विवाद था. शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है.

बिलासपुर में पत्नी और 3 बच्चों की हत्या, घर में पहले मनाया नए साल का जश्न फिर दिया वारदात को अंजाम
धमतरी में फर्जी NCIB अफसर, पहले ट्रेनिंग ली फिर कार्रवाई करने पहुंचे ढाबा
नए साल पर बलरामपुर में प्रेमी जोड़े ने क्यों चुनी मौत की राह ?

कोरबा : करतला में महिला फूड इंस्पेक्टर के साथ मारपीट की गई है. महिला अधिकारी ने एक साल पहले करतला क्षेत्र के ग्राम चैनपुर के दिलेश्वर पटेल को गाड़ी चलाने के लिये ड्राइवर रखा था. दिलेश्वर ने लगभग 1 वर्ष तक वाहन चलाया. इसी दौरान दिलेश्वर पटेल को पैसों की आवश्यकता पड़ी.जिस पर महिला अधिकारी ने 3 लाख 85 हजार रूपये देकर ड्राइवर की मदद की. इसके बाद ड्राइवर दिलेश्वर ने 2 लाख रूपये वापस करके काम छोड़ दिया.इसके बाद 30 दिसंबर की शाम 6 बजे दिलेश्वर पटेल ने घर के मोबाइल में महिला अधिकारी के बेटे को फोन करके अपशब्द कहे.

समझाईश देने के दौरान हुई घटना : महिला अधिकारी ने अपनी शिकायत में कहा है कि बेटे को अपशब्द कहने के बाद वो ड्राइवर को समझाने के लिए उसके गांव चैनपुर गई. इस दौरान रात करीब नौ बजे सरपंच रामनारायण राठिया, उप सरपंच संतोष पटेल, पंच पुरूषोत्तम गबेल, ग्राम बोतली का मनोज वर्मा, ग्राम रामपुर का सुरेन्द्र ठाकुर और ऋषि पाण्डेय भी मौके पर मौजूद थे. चैनपुर के पीपल चौक पास दिलेश्वर पटेल को सुरेन्द्र और पुरूषोत्तम के माध्यम से बुलवाकर बच्चे को अपशब्द कहने का कारण पूछा.लेकिन इसी दौरान दिलेश्वर ने महिला अफसर और उसके बेटे की पिटाई कर दी.



पुलिस ने दर्ज किया एफआईआर : घटना के दौरान सरपंच रामनारायण राठिया, उप सरपंच संतोष पटेल ने बीच बचाव भी किया.दिलेश्वर के इस हरकत से घायल महिला अधिकारी ने करतला में शिकायत दर्ज कराई. महिला फूड इंस्पेक्टर की रिपोर्ट पर दिलेश्वर पटेल के विरुद्ध जुर्म दर्ज किया गया है.

शिकायत के आधार पर की जा रही जांच : इस विषय में करतला थाना टीआई प्रमोद डडसेना ने बताया कि महिला फूड इंस्पेक्टर की शिकायत पर उनके ड्राइवर के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. पैसों के लेनदेन का विवाद था. शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है.

बिलासपुर में पत्नी और 3 बच्चों की हत्या, घर में पहले मनाया नए साल का जश्न फिर दिया वारदात को अंजाम
धमतरी में फर्जी NCIB अफसर, पहले ट्रेनिंग ली फिर कार्रवाई करने पहुंचे ढाबा
नए साल पर बलरामपुर में प्रेमी जोड़े ने क्यों चुनी मौत की राह ?
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.