कोरबा: शहर के बीच स्थित अशोक वाटिका के सौंदर्यीकरण का काम आने वाले दिनों में शुरू होगा. यहां ऑक्सीजोन विकसित करने का काम भी जल्द शुरू होने के आसार हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरबा प्रवास के दौरान एक दिन पहले ही इसके विकास कि घोषणा की थी.
बुधवार को राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कलेक्टर किरण कौशल, महापौर राजकिशोर प्रसाद और अन्य अधिकारियों, जन प्रतिनिधियों के साथ अशोक वाटिका का निरीक्षण किया.
वाटिका में 15 से ज्यादा प्रकार के निर्माण काम कराये जाएंगे और चंदन के पेड़ लगाये जाएंगे. ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में अशोक वाटिका को सामान्य रूप से विकसित करने का काम कई दशक पहले किया गया था.
पढ़ें-EXCLUSIVE: ETV भारत से सीएम बघेल ने बताया विकास का रोडमैप
10 करोड़ रुपये देने की घोषणा
गार्डन में फाउंटेन लगाने के साथ कई प्रजातियों के पौधे लगाए गए हैं. आसपास के लोगों की उपस्थिति सुबह और शाम की सैर के लिए अशोक वाटिका में होती रही है. अभी खेल गतिविधियों के रूप में भी आंशिक तौर पर इसका उपयोग हो रहा है. इस अशोक वाटिका को ऑक्सीजोन रूप में विकसित करने के लिए 10 करोड़ रुपए की राशि की घोषणा की गई है. इस पर जल्द अमल हो इसके लिए प्रशासन हरकत में आ गया है.